रायपुर

टुल्लू पम्पों से पानी खींचने पर निगम करेगा छापेमारी
23-Mar-2022 6:30 PM
टुल्लू पम्पों से पानी खींचने पर निगम करेगा छापेमारी

पम्प जप्ती के साथ ही पानी चोरी का भी होगा मुकदमा दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 मार्च।
नगर निगम शहरवासियों  को भरपूर पानी देने  पाइप लाइनों की निगरानी करेगा। जिन इलाकों के घरों में नल की धार कम पाए जाने की शिकायत मिली तो वहां छापेमारी की कार्यवाई कर टुल्लू पम्प से पानी चोरी करते पाए जाने पर पम्प की जप्ती के साथ ही पानी चोरी करने का मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।

गर्मियों में शहरवासियों तक भरपूर पानी पहुंचाने के लिए निगम के जलकार्य विभाग के भारसाधक सदस्य सतनाम पनाग ने आज निगम के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने सभी पहलुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नलों में टुल्लू पंप लगाकर पानी खींचने शिकायतों पर वे नाराज होने के साथ ही चितिंत भी दिखे। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग पानी का बहुत दुरुपयोग करते हैं। यहां तक कि सड़कों और पेड़ पौधों को भी बेवजह धोते दिखते हैं। वहीं उनके द्वारा पानी चोरी करने के कारण उन्हीं के पड़ौसी पीने के पानी के लिए तरसते रहते हैं। इसी मुद्दे पर उन्होंने सभी जोनों में छापेमार दस्ता बनाकर पानी चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए भी निर्देश दिए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news