रायपुर

केएन एग्री आईपीओ ने हासिल किया नया मुकाम
23-Mar-2022 6:45 PM
केएन एग्री आईपीओ ने हासिल किया नया मुकाम

रायपुर, 23 मार्च। के.एन एग्री रिसोर्सेज ने सब्सक्रिप्शन व प्रोक्योरमेंट के तौर पर, फाइनेंसियल ईयर 21-22 में एसएमई सेक्टर की सबसे अधिक सब्सक्राइब्ड आई.पी.ओ बनकर इतिहास रचा। के.एन.एग्री ने सब्सक्रिप्शन हेतु अपना 49.38 करोड़ का प्रारम्भिक पब्लिक ऑफर मार्च 15 को 71 -75 प्रति शेयर के प्राइज बैंड पर शुरू कर मार्च 17 को बंद किया।

नेट क्वालिफाइड इंस्टीटूशनल बायर की श्रेणी (एंकर इन्वेस्टर भाग  छोडक़र) में ऑफर हेतु रखे गए 12.49 लाख शेयर्स के मुकाबले 3.33 करोड़ शेयर्स की मांग आयी जो की 26 .65 गुना ज्यादा थी। इसी तरह गैर संस्थागत श्रेणी में जारी 9.39 लाख शेयर्स के मुकाबले 72.44 करोड़ शेयर्स हेतु आवेदन आये जो कि रिकॉर्ड 771.28 गुना है। इसी तरह रिटेल श्रेणी में भी जबरदस्त उत्साह देखने मिला जहाँ 21 .88 लाख शेयर्स के मुकाबले 19.15 करोड़ शेयर्स के लिए आवेदन आये जो की 87.52 गुना है।

के.एन.एग्री रिसोर्सेज एक एकीकृत, ग्लोबल  कृषि व्यवसाय व खाद्य कंपनी है जो फार्म-टू-कंज्यूमर सेगमेंट में काम कर रही है। (फार्म टू फोर्क) खाद्य श्रृंखला कृषि वस्तुओं, वनस्पति तेलों और खाद्य उत्पादों की खरीदी , स्टोरेज, प्रोसेसिंग, पैकेजिंग व मार्केटिंग  में कार्यरत है। कंपनी द्वारा  31  मार्च 2021 को समाप्त हुए वर्ष में एनुअल टर्नओवर 1301.19 करोड़ व नेट प्रोफीट 26.19 करोड़ दर्ज किया गया।

आई पी ओ के शानदार रिस्पांस को देखते हुए कंपनी के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर विजय श्रीश्रीमाल ने कहा हम अपने आई पी ओ के रिकॉर्ड ब्रेकिंग रिस्पांस को देखते हुए बेहद खुश हैं व अपने 1.20  लाख निवेशकों के हमपर किये अटूट विश्वास के लिए हम उन्हें धयवाद देना चाहते हैं । हमारे परंपरा और प्रदर्शित ट्रैक रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए अपने लॉन्ग-टर्म निवेशकों को बेहतर रिटर्न प्रदान करने का परस्पर प्रयास करते रहना हमारी जिम्मेदारी है ।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news