रायपुर

कोरोना में कमी सभी पाबंदियां 31 के बाद खत्म
24-Mar-2022 4:20 PM
कोरोना में कमी सभी पाबंदियां 31 के बाद खत्म

केवल दो गज दूरी, मास्क जरूरी जारी रहेगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 मार्च।
कोरोना संक्रमण में कमी आने के बाद केंद्र सरकार ने सभी तरह के प्रतिबंधों को खत्म कर दिया है। प्रतिबंध 31 मार्च तक के लिए लगाए गए थे। हालांकि सोशल डिस्टेसिंग, और सार्वजनिक स्थल में मास्क पहनने की अनिवार्यता जारी रहेगी।
केंद्र के निर्देश के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी कलेक्टरों, और विभागीय सचिवों को पत्र भेजकर कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा आपदा प्रबंध अधिनियम 31 मार्च तक लागू रहने के बारे में सूचित किया है। कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में भारी कमी आने के चलते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड की रोकथाम के लिए उठाए गए सभी कदमों को समाप्त करने का फैसला किया है। हालांकि, केंद्र ने बुधवार को स्पष्ट किया कि मास्क का उपयोग और हाथों की लगातार सफाई जैसे उपाय जारी रहेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मास्क पहनने और हाथ स्वच्छ रखने में छ्रट देने की बात कहने वाली खबरें असत्य हैं। मंत्रालय ने ट्वीट किया, मीडिया में आई कुछ खबरों में कहा गया है कि मास्क पहनने और हाथ स्वच्छ रखने के प्रोटोकॉल में छूट दी गई है। वे असत्य हैं। फेस मास्क का उपयोग और हाथों की सफाई जैसे उपाय जारी रहेंगे।

केंद्र ने राज्यों को लिखी चि_ी
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को लिखे एक पत्र में कहा है कि मास्क के उपयोग और हाथ स्वच्छ रखने सहित कोविड रोकथाम उपायों पर परामर्श महामारी के खिलाफ संपूर्ण राष्ट्रीय अभियान में प्रमुखता से रहेंगे। भल्ला ने पत्र में कहा है कि पिछले 24 महीने में, निदान, निगरानी, संपर्क का पता लगाना, उपचार, टीकाकरण, अस्पताल का बुनियादी ढांचा जैसे महामारी प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं के लिए कई महत्वपूर्ण क्षमताएं विकसित की गई हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा अब आम लोगों में कोविड उपयुक्त व्यवहार के बारे में उच्च स्तर की जागरूकता है।  
------

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news