रायपुर

गहलोत के साथ बैठक के बाद भूपेश बोले-राजस्थान को कोयला नियमानुसार देंगे
25-Mar-2022 7:03 PM
गहलोत के साथ बैठक के बाद भूपेश बोले-राजस्थान को कोयला नियमानुसार देंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 मार्च। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने शुक्रवार को सीएम भूपेश बघेल से चर्चा की।  इस बैठक के बाद दोनों सीएम ने मीडिया से भी चर्चा की। सीएम श्री बघेल ने कहा कि राजस्थान को कोयले की आपूर्ति पर नियम अनुसार कार्रवाई होगी। 

सीएम श्री बघेल ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार कोयले का आबंटन करती है। इसमें पर्यावरण संबंधी समस्या है। सरकार ने लेमरू प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। स्थानीय लोगों की बातों को ध्यान में रखा जाएगा। उसी अनुसार राजस्थान को कोयले की आपूर्ति जारी रहेगी। इससे परे राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कोयले की समस्या को दूर करने की जरूरत है। राजस्थान में इसके चलते बिजली की समस्या  पैदा हो सकती है। इससे पहले दोनों मुख्यमंत्रियों ने बैठक की। इसमें छत्तीसगढ़ की ओर से वनमंत्री मोहम्मद अकबर, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, एसीएस सुब्रत साहू, राजस्थान के बिजली मंत्री पाटिल, और वरिष्ठ अफसर शामिल हुए। बैठक के बाद गहलोत और उनकी टीम जयपुर लौट गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news