रायपुर

ब्रांडेड कंपनी के नकली कैप, मोजे और दस्ताने बेच रहा कारोबारी गिरफ्तार
26-Mar-2022 4:29 PM
ब्रांडेड कंपनी के नकली कैप, मोजे और दस्ताने बेच रहा कारोबारी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 मार्च। 
गोलबाजार पुलिस ने यूनाईटेड ओवरसीज ट्रेड मार्क कपंनी के नकली उत्पाद के साथ एक कारोबारी को  गिरफ्तार किया है। थाने से मिली जानकारी के अनुसार मुकेश कुमार निवासी न्यू दिल्ली ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह यूनाईटेड ओवरसीज ट्रेड मार्क कपंनी न्यू दिल्ली में फील्ड मैनेजर के पद पर कार्यरत है। गोलबाजार क्षेत्र के रविभवन के भू-तल स्थित तिरूपति नावेल्टी केप हाउस के संचालक द्वारा अपने दुकान मे यूनाईटेड ओवरसीज ट्रेड मार्क कंपनी के असली उत्पाद के नाम पर नकली उत्पादों को बेच रहा है। पुलिस की टीम ने मुकेश के साथ तिरूपति कैप हाऊस में छापा मारा। इस कार्रवाई में दुकान से यूनाईटेड ओवरसीज ट्रेड मार्क कपंनी के नकली उत्पाद नाईक केप्स 540 नग कीमती 1,08,000 रूपये, नाईक के मोजे 120 नग  कीमती 6000 रूपये, पोलो केप्स 212 नग कीमती 31,800 रूपये, पोलो के ग्लब्ज 120 नग कीमती 12,000 रूपये, अंडर आरमोर केप्स 497 नग  कीमती 99,400 रूपये जुमला कीमती 2,57,200 रूपये जप्त कर दुकान संचालक के विरूद्ध धारा 51, 63 कॉपी राईट एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। और पुलिस ने आरोपी का नाम आकाश नागवानी पिता केशवदास नागवानी उम्र 31 वर्ष पता अमलीडीह ड्रीम प्लाजा म.न. 09 विध्या नगर थाना न्यूराजेन्द्र बताया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news