रायपुर

गंज पुलिस के नाइट गश्त की पोल खुली, तीन दुकानों का ताला तोडक़र साढ़े 5 लाख पार
26-Mar-2022 4:31 PM
गंज पुलिस के नाइट गश्त की पोल खुली, तीन दुकानों का ताला तोडक़र साढ़े 5 लाख पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 मार्च।
गंज थाना इलाके में बीती रात तीन अलग-अलग स्थानों से साढ़े पांच लाख रूपए के सामान और नगदी चोरों ने उड़ा लिए। एक साथ तीन दुकानों में चोरी से पुलिस की रात्रिकालीन की गश्त की पोल खुल गई है। अब पुलिस इन दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के जरिए चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। गंज पुलिस के अनुसार स्टेशन रोड स्थित मनन इंटरप्राइजेस में अज्ञात चोरों ने  84 हजार नकदी पार कर दिया। दुसरा इसी इलाके के कोठारी मिल से 4.10 लाख और जे के मशीनरी से 57 हजार रूपए की चोरी हो गई। जेके मशीनरी में घूसने के लिए चोरों ने छत व लगे दरवाजे को तोड़ा।

पुरानीबस्ती थाना इलाके में अज्ञात चोरों ने सराफा व्यापारी की एक्टिवा की डिक्की से जेवर और नकदी पार हो गई। व्यापारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्रीराम नगर चंगोराभाठा निवासी नारायण सोनी शुक्रवार की शाम को दुकान से जेवर और नकदी रखे बैग को आपनी एक्टिवा की डिक्की में रखा था। कुशालपुर के शीतला मंदिर के पास एक्टिवा खड़ी कर ग्राहक के घर गया था। वापस आकर देखा तो डिक्की खुली थी, और उसमें रखे 10 हजार का सोने का नोच (पिन), 2 किलो चांदी के जेवर कीमत 50 हजार और नकदी 60 हजार रूपए से भरा बैग डिक्की में नहीं था। इसके बाद वह पुरानी बस्ती थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस चोरों की तलाश में आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है।

उधर टिकरापारा थाना इलाके में अज्ञात चोर बाइक ले उड़े। बोरियाखुर्द निवासी लवकुश साहू  ने थाने में बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के मुताबिक लवकुश शुक्रवार शाम को किसी काम के सिलसिले में अपनी बाइक से रावतपुरा कालोनी फेस-1 गया था ।  कॉलोनी के बिजली ऑफिस के पास लवकुश ने अपनी बाइक सीजी 04 एल बी 7754 को पार्क किया था। कुछ देर बाद वापस आकर देखा तो बाईक नहीं थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news