रायपुर

पूरे छत्तीसगढ़ में 28-29 को ठप्प रहेंगी डाक सेवाएं, बैंक ऑफ इंडिया रहेगा बंद
26-Mar-2022 4:32 PM
पूरे छत्तीसगढ़ में 28-29 को ठप्प रहेंगी डाक सेवाएं, बैंक ऑफ इंडिया रहेगा बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 मार्च।
डाक कर्मचारी संघ ग्रुप सी रायपुर के संभागीय सचिव आशुतोष कुमार सिंह, पोस्टमैन एमटीएस के परिमण्डल सचिव दिनेश पटेल , ग्रामीण डाक सेवक संघ के संभागीय सचिव सुरेश यदु ने संयुक्त बताया है कि रायपुर संभाग के सभी डाक कर्मचारी 28-29 मार्च को हड़ताल पर रहेंगे। सभी डाकघरों में ताला लगा रहेगा और पूरा कामकाज ठप्प रहेगा। कर्मचारी नेताओं ने बताया कि हड़ताल करना उनका शौक या पेशा नहीं है केन्द्र सरकार के साथ चर्चा और फिर चर्चा के बाद भी समस्याओं का निदान नहीं किया जा रहा है। इसलिए मजबूरी में कर्मचारियों को हड़ताल के लिए जाना पड़ रहा है। डाक कर्मचारियों की विगत दिनों प्रधान डाकघरों में आमसभा आयोजित की गयी जिसमें प्रधान डाकघर के साथ सभी शहरी उप डाकघरों के कर्मचारी उपस्थित थे जिन्होंने हड़ताल का पूरा समर्थन करने का प्रस्ताव पास किया। संभागीय अध्यक्ष राजू गजेन्द्र के नेतृत्व में कर्मचारी में धमतरी, राजिम, फिंगेश्वर, महासमुंद , बलौदाबाजार भाटापारा का दौरा किया वहां भी कर्मचारियों द्वारा पूर्णत: हड़ताल का समर्थन किया गया है ।  संघ की प्रमुख मांगे  एनपीएस को हटाएं और सभी के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल करें। अनाधिकारिक श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना। निजीकरण और फ्रैंचाइजी आउटलेट खोलने जैसी गतिविधिया बंद करें, और डाक मित्र योजना को वापस लें । एल 2 मेल कार्यालयों के मर्जर और क्लोजर को बंद करें ।

बैंक ऑफ इंडिया की 65 शाखाओं में हड़ताल
 बैंक ऑफ इंडिया के देशभर के लगभग 5 हजार शाखाओं में कार्यरत 21हजार कर्मचारी फेडरेशन ऑफ बैंक इंडिया स्टाफ यूनियन मुंबई के आवाहन पर 30 मार्च को हड़ताल पर रहेंगे यह हड़ताल चेस्ट और सफाई कर्मी से संबंध कार्यों के आउटसोर्सिंग के विरोध में है यूनियन का मत है कि परमानेंट प्रकृति के कामों के लिए रेगुलर कर्मचारी की भर्ती की जाए ठेका पद्धति गलत है। ठेका प्रथा में संबंधित कर्मचारी को श्रम कानून का लाभ नहीं मिला समय सीमा से जल्द काम करा कर उसका वाजिब भुगतान नहीं होता वह आशिक इंक्रीमेंट सहित अन्य बहुत सारे लाभ से वंचित रखा जाता है। ऑल इंडिया बैंक कर्मचारी एसोसिएशन के बैनर तले अन्य बैंकों के साथ बैंक ऑफ इंडिया के छत्तीसगढ़ की 65 शाखाओं में कार्यरत लगभग 300 कर्मचारी के साथ पूरे देश के कर्मी हड़ताल पर रहेंगे. बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी एसोसिएशन के महासचिव हर्षवर्धन सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि एसोसिएशन आउटसोर्सिंग बंद करने वर्षों से कार्यरत दैनिक मजदूरों को नियमित करने लिपिक चपरासी गार्ड के खाली पदों की पूर्ति और ओल्ड पेंशन को लागू करने ग्राहक सेवा शुल्क में कमी विलफुल डिफॉल्टर की लिस्ट को सार्वजनिक करने और निजीकरण और मर्जर के प्रयास का विरोध करेंगें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news