रायपुर

बघेल सरकार केन्द्र की योजनाओं को धरातल में उतारने में विफल- यादव
26-Mar-2022 4:33 PM
बघेल सरकार केन्द्र की योजनाओं को धरातल में उतारने में विफल- यादव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 मार्च।
दो दिन के छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए भाजपा राष्ट्रीय मंत्री एवं किसान मोर्चा के प्रदेश सह प्रभारी बजरंगी प्रसाद यादव ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि भूपेश सरकार यूपी में चुनाव प्रचार करने जाते हैं, और उनके आका झूठा वादा कर यू पी चुनाव जीतना चाहते थे। जिस पर यूपी की जनता ने कांग्रेस को करारा जवाब दिया है। राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा कि में कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ के गांव ग्राम पंचायतों में किसानों के हित में काम कर रही है गांव में फूड प्रोसेसिंग पार्क लगाकर किसानों को फायदा पहुंचाया है जोकि छत्तीसगढ़ के किसी भी गांव में आज तक फूड प्रोसेसिंग पार्क नहीं लगाया गया है। और ना ही किसानों के हित में कोई बड़ा कदम उठाया है प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों से बड़े-बड़े झूठे वादे कर रही है जैसे बिहार में लालू ने कियाथा साइकिल से अवैध रूप से धान की धुलाई करते रहे थे। चारा घोटाले में फंस गए ऐसा ही हाल छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का है एक तरफ समर्थन मूल्य में किसानों का धान खरीदने की बात करते हैं और दूसरी तरफ राजनांदगांव और कोंडागांव जैसे जिलों में किसान अपना पूरा ध्यान नहीं बेच पाते जिसकी वजह से आज वह कर्ज में डूबे हुए हैं।

यादव ने कहा की प्रदेश में किसान कांग्रेस की तानाशाही के विरोध में आंदोलन कर रही है।  आंदोलन शहीद हुऐ किसानों को  4 लाख देने की बात करती है और दूसरे राज्यों में शहादत के नाम पर किसानों को 50लाख का मुआवजा देती है, भूपेश सरकार पहले अपना घर संभाले बाद में दूसरों का दर्द बांटे। कांग्रेस सरकार किसानों के साथ विश्वासघात कर रही है गौठान के नाम पर 2रूपए में गोबर खरीद कर उसे 10रूपए किलो में जबरन किसानों को खरीदने को मजबूर कर रही है पूरे गौठान में कांग्रेसी कार्यकर्ता अपना गोरख धंधा चला रहे हैं घोटाले पर घोटाले कर रहे हैं । कांग्रेस के लिए गौठान आज सोने के अंडे देने वाली मुर्गी के समान है, जो आज गौठान नहीं घोटाला थान बन गया है गांव और शहर में मवेशी आवारा घूमते रहते हैं।


और सरकार गौठान का बहाना कर लाखों रुपए का गबन करती है। चारा की कमी से मवेशी मर रहे हैं पर कांग्रेस की सरकार को सिर्फ अपना स्वार्थ साधना है आज किसान इस सरकार से परेशान और हताश है किसानों से भूमि के नामांतरण के नाम पर कब्जा और वसूली कर रही है।

उन्होने कहा की भूपेश सरकार किसानों की केंद्र सरकार की योजनाओं को धरातल में उतारने में विफल रहा है । कांग्रेस की गलत नीतियों के विरोध में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा गांव, गरीब किसान, मजदूर की आवाज बनकर भूपेश सरकार के खिलाफ आंदोलन करती आई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news