रायपुर

नई बोतल में पुराने रेट से शराब पी सकेंगे शौकीन, सेस जरूर देना होगा वर्ष-2022-23 के लिए शराब नीति तैयार, नई दुकानें नहीं खुलेंगी
26-Mar-2022 6:36 PM
नई बोतल में पुराने रेट से शराब पी सकेंगे शौकीन, सेस जरूर देना होगा वर्ष-2022-23 के लिए शराब नीति तैयार, नई दुकानें नहीं खुलेंगी

राजस्व लक्ष्य में 10 फीसदी बढ़ोत्तरी के साथ, 5 हजार 6 सौ करोड़ कमाएगा निगम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 मार्च। शराब के शौकिनों और आदियों के लिए अच्छी खबर है। नए कारोबारी वर्ष में एक अप्रैल से शराब के दाम नहीं बढ़ेंगे। और शराबबंदी का इंतजार कर रही महिलाओं को मायूस होना पड़ेगा। इस साल शराबबंदी नहीं की जा रही है लेकिन एक भी नयी दुकानें नहीं खुलेंगी।

आबकारी विभाग ने 2022-23 के लिए नयी शराब नीति लगभग तय कर दी है। इसके मुताबिक अगले कारोबारी वर्ष के लिए शराब नीति में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है। इस साल भी बे्रवरेज कॉर्पोरेशन ही अपनी 673 दुकानों के जरिए देशी-विदेशी शराब का कारोबार करेगा। सूत्रों के मुताबिक नए साल में शराब की एक भी नयी दुकानें नहीं खोली जाएगी। न ही नए बार-रेस्टोरेंट को शराब बेचने का लाइसेंस दिया जाएगा। लेकिन कुछ दुकानें या बार कम किए जा सकते हैं। ऐसे में शराब बंदी की मांग इस साल भी पूरी नहीं हो पाएगी। कांग्रेस पार्टी के जनघोषणा पत्र में किए गए इस वादे को पूरा करने में सरकार कुछ और समय लेना चाहती है। ऐसा जून से जीएसटी क्षतिपूर्ति बंद होने से होने वाले आर्थिक संकट को देखते हुए किया जा रहा है। इन्हीं वजहों से भी सरकार ने 2022-23 के लिए शराब से राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य भी 10 प्रतिशत बढ़ा दिया है अगले वर्ष के लिए 56 सौ करोड़ आय का लक्ष्य तय किया गया है। इसे हासिल करने, ब्रेवरेज कार्पोरेशन कोरोनाकाल के दौरान अपनी बंद 150 से अधिक दुकानों को पुन: खोलने का भी प्रयास करेगा। आबकारी निगम, देशी विदेशी शराब के विक्रय मूल्य में कोई वृद्धि नहीं करने जा रहा है। यानी, अभी प्रचलित मूल्य में ही शौकीन शराब पी सकेंगे। इसी तरह से शराब पर लिया जा रहा ‘सेस’ भी जारी रहेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news