रायपुर

शराब दुकानों में सेल्समैन की होगी भर्ती, 12 हजार मिलेगी तनख्वाह
27-Mar-2022 4:22 PM
शराब दुकानों में सेल्समैन की होगी भर्ती, 12 हजार मिलेगी तनख्वाह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 मार्च। 
एक अप्रैल से शुरू हो रहे नये कारोबारी वर्ष में शराब की बिक्री बढ़ाने आबकारी निगम ने दुकानों के प्लेसमेंट कर्मचारियों की भर्ती करेगा। सरकारी शराब दुकानों में 110 पदों पर भर्ती होगी। 12वीं पास चयनित अभ्यर्थी को 12675 रुपए सैलरी मिलेगी। एससी कैंडिडेट को स्पेशल ट्रेनिंग भी दी जाएगी। रायपुर का जिला प्रशासन अलग-अलग सेगमेंट में प्लेसमेंट कैंप और स्पेशल ट्रेनिंग प्रोग्राम लांच कर रहा है. इनके तहत बेरोजगार युवाओं को सीधे नौकरी भी मिलेगी और ट्रेनिंग के बाद वह अपना करियर संवार सकते हैं। रायपुर में 30 मार्च को पुराने पीएचक्यू परिसर में एक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 110 पदों पर भर्ती की जाएगी। 31 मार्च तक अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं के लिए स्पेशल ट्रेनिंग के आवेदन भी लिए जा रहे हैं। यह प्लेसमेंट कैंप रायपुर जिला रोजगार केंद्र की तरफ से आयोजित है। जिला रोजगार उप संचालक ने बताया कि ए टू जेड इंफ्रा सर्विस लिमिटेड सरकारी शराब दुकानों में 100 पदों के लिए12वीं पास आवेदक शामिल हो सकते हैं इन्हें हर महीने 12675 रुपए मिलेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news