रायपुर

एक्टिवा की डिक्की से जेवर से भरा बैग चुराने वाले दो गिरफ्तार
27-Mar-2022 4:24 PM
एक्टिवा की डिक्की से जेवर से भरा बैग चुराने वाले दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 मार्च।
  रायपुर पुलिस ने स्कूटर की डिक्की से जेवरात चुराने वाले 2 अंतर्राज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से चोरी गया सामन भी बरामद हुआ है।
सराफा व्यवसायी राम नारायण सोनी ने  दो दिन पहले थाना पुरानी बस्ती में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वह श्रीराम नगर चंगोराभाठा में रहता है तथा सोने चांदी के जेवर बनाने एवं बिक्री करने का काम करता है। 25 मार्च को सोनी अपने घर से 30 नग चांदी का पायल, अंगूठी, बिछिया कुल वजनी लगभग 1.5 किलोग्राम एवं सोने का नोजपिन लगभग 3 ग्राम को एक काले रंग के बैग में रखकर अपनी एक्टिवा की डिक्की में बैग को डालकर अपने परिचित विजय सोनी के दुकान कुशालपुर गया। लगभग 15-20 मिनट रूका, उसके बाद संदीप सोनी के घर शीतला मंदिर के पास कुशालपुर गया तथा उसके घर के सामने गली में एक्टिवा खड़ी करके घर के अन्दर गया। लगभग 7 मिनट में संदीप के साथ बाहर निकलकर अपने वाहन की डिक्की को खोलकर देखा तो डिक्की में रखा जेवर से भरा बैग नहीं था। कोई अज्ञात चोर डिक्की खोलकर उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 120/22 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना पुरानी बस्ती की संयुक्त टीम ने अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया। टीम के सदस्यों ने प्रार्थी से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ करते हुए प्रार्थी के रिश्तेदार एवं साथी से पूछताछ करने के साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ की । घटना स्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये। चोरी के पुराने आरोपियों के संबंध में तस्दीक करने के साथ ही अज्ञात आरोपी के संबंध में तकनीकी विश्लेषण भी किया गया।

इसी दौरान टीम के सदस्यों को मुखबीर से अज्ञात आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त कुशालपुर पुरानी बस्ती निवासी संदीप सोनी को पकडक़र घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी मोह. ईमरान के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी की सोने के जेवरात वजनी करीब 03 ग्राम तथा चांदी के जेवरात वजनी करीब 1.5 किलोग्राम जुमला कीमती लगभग 1,00,000/- (एक लाख रुपये) जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news