रायपुर

भारतीय सभ्यता और संस्कृति का प्रतीक है सदानी तीर्थ
27-Mar-2022 4:25 PM
भारतीय सभ्यता और संस्कृति का प्रतीक है सदानी तीर्थ

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 मार्च।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि शदाणी दरबार तीर्थ में आयोजित इस भव्य वार्षिक समारोह में शामिल होने का आज मुझे सौभाग्य मिला है इस समारोह में देश-विदेश के लाखों लोग शामिल होने की लालसा रखते हैं तथा बड़ी संख्या में लोग दरबार तीर्थ के दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ आते हैं। छत्तीसगढ़ का यह भी सौभाग्य है कि शिव अवतारी सद्गुरु संत सदाराम साहिब जी द्वारा स्थापित किए गए सदानी दरबार तीर्थ परंपरा का मुख्य पीठ रायपुर में स्थित है।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि साधु-संतों के बीच आकर आज मैं धन्य हो गया हूं। साधु संत ही समाज में सुख शांति लाने वाले मानवता  को बढ़ाने वाले, भेदभाव दूर करने वाले ,दिलों को जोडऩे वाले, मानसिक एवं आत्मिक कल्याण के लिए चिंतन करने वाले होते हैं। संत ही धर्म को मानव धर्म मान कर चलने की प्रेरणा देते हैं।

इस पीठ के माध्यम से रायपुर और छत्तीसगढ़ की ख्याति अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढी है । यह अध्यात्म का केंद्र होने के साथ-साथ सांस्कृतिक समन्वय और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के केंद्र के रूप में विश्व विख्यात है। हम आध्यात्मिक रूप से जितना मजबूत होते हैं हमारी संकल्प शक्ति भी उतने ही मजबूत होती है जीवन के लक्ष्य को हासिल करने का हमारा हौसला बढ़ता है। संघर्षों से लडऩे की ताकत मिलती है ।

सिंधी समाज ने अपना व्यापारिक कुशलता से छत्तीसगढ़ के व्यापार और उद्योग जगत को मजबूत किया है। छत्तीसगढ़ कि आर्थिक प्रगति में सिंधी समाज में योगदान दिया है। छत्तीसगढ़ में शदाणी दरबार का होना एक आशीर्वाद की तरह है। सिंधी समाज के लोगों के साथ-साथ आम छत्तीसगढ़ को भी दरबार का आशीर्वाद मिलता रहा है। समाज सेवा के माध्यम से दरबार द्वारा जो सामाजिक गतिविधियां संचालित की जाती है, उसका लाभ आम जनों को भी मिल रहा है।

यह अवसर दरबार तीर्थ के सप्तम पीठाधीश संत राजाराम साहिब जी के 62 वें वर्ष महोत्सव का है। संत राजाराम साहेब जी का जन्म पाकिस्तान में हुआ था लेकिन उन्होंने आध्यात्मिक की ऊंचाइयों को छुआ है जो आज उनका प्रकाश भारत सहित पूरे विश्व में फैल रहा है।

संत युधिष्ठिर  लाल ने कहा कि पूज्य शदाणी तीर्थ मानव कल्याण का कार्य कर रही है। यह वर्षी समागम विगत 3 दिनों से आयोजित है । यहा मानव कल्याण के सेवा के लिए कार्य किया जाता है।
उन्होंने भूपेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन हितेषी कल्याणकारी योजनाओं की तारीफ कर करते हुए कहा कि सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। इस अवसर पर स्वामी गोविंदानंद महाराज ,स्वामी राजेश लाल, स्वामी हरीश लाल, उदयलाल, नंदलाल बाबूराम आहूजा भोजराज जी, पंकज शर्मा, फैजल रिजवी सहित देश-विदेश से आए सिंधी समाज के  लोग उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news