रायपुर

टैक्स जमा करने परेशान हो रहे शहरवासी, 4 दिन शेष
27-Mar-2022 6:23 PM
टैक्स जमा करने परेशान हो रहे शहरवासी, 4 दिन शेष

सॉफ्टवेयर में कई खामियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 मार्च। प्रापर्टी टैक्स जमा करने के लिए जोन दफ्तरों में भारी भीड़ उमड़ रही है।  ऑनलाइन टैक्स जमा किया जा रहा है। आनलाइन सिस्टम में मकानों को लेकर कई तरह की खामियां होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में टैक्स भुगतान की अंतिम तिथि बितने के बाद लोगों को पेंनाल्टी देना पड़ेगा। निगम के कार्यालयों में ऑनलाइन लोडेड सॉफ्टवेयर में किसी का घर नहीं मिल रहा है तो किसी का नाम गायब है। किसी का आईडी नंबर भी नहीं है। अब अंतिम चार दिनों में लोगों को इन्हें सुधरवाने के लिए कहा जा रहा है।  एक-एक कर्मचारी के पास आधा-आधा घंटा खड़ा होना पड़ रहा है। अधिकतर लोग एक-दूसरे से पूछकर एक कमरे से दूसरे कमरे ढूंढने के लिए भटक रहे है।

ऑनलाइन टैक्स जमा होने के कारण एक-एक का 10 से 15 मिनट टाईम लग रहा है। लोग तीन से चार घंटा लाइन लगने के बाद ही किसी का टैक्स जमा हो पा रहा तो किसी का नहीं। 

निगम का दावा है कि द्वष्. ह्म्ड्डद्बश्चह्वह्म् वेबसाइट पर जाकर करदाता इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से निगम को सम्पतिकर, यूजर चार्ज, निगम के अन्य करों का ऑनलाइन भुगतान आसानी से कर सकता है। वहीं सभी करदाता यूपीआई के माध्यम से लिन्क द्धह्लह्लश्चह्य://ड्ढद्बद्यद्यह्य.श्चद्ग/&्यद्ब॥१३2 पर विजिट कर अपना प्रापर्टी आईडी / वार्ड नम्बर डालकर सरलता एवं सहजता से निगम राजस्व विभाग को निगम के सम्पतिकर, यूजर चार्ज एवं अन्य निगम करों का भुगतान ऑनलाइन प्रणाली से यूपीआई के माध्यम भी कर सकते है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news