गरियाबंद

शिक्षा से समाज व देश में क्रांति ला सकते हैं-किशोर
28-Mar-2022 2:47 PM
शिक्षा से समाज व देश में क्रांति ला सकते हैं-किशोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 28 मार्च।
नवापारा राज देवांगन समाज के 36 वॉ अधिवेशन में सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में उभरते हुए युवा चेहरा किशोर देवांगन व उनके अनुज डिप्टी कमाण्डेन्ट वीरेन्द्र बहादुर को सम्मानित किया।
इस अवसर पर भाजयुमो प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से समाज व देश में क्रांति ला सकते हैं। शिक्षा व्यक्ति को एक अलग दिशा प्रदान करती है। अगर व्यक्ति शिक्षित है तो अपने अधिकार को जानता है। आज हमारे समाज को आगे बढ़ाने में शिक्षा का महत्वपूर्ण भूमिका है। वर्तमान पीढ़ी को समाज से जोडऩे का काम करना जरूरी है तथा समाज के लोगों को भी अपने युवाओं को आगे बढ़ाने में सहयोग करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि समाज में एकता का भावना जागृत करना अति आवश्यक है। जब समाज आगे बढ़ जाए तो समाज के प्रत्येक व्यक्ति आगे बढ़ते हैं इसलिए एकता जरूरी है। जितना बड़ा संघर्ष होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी, हमें संघर्ष से घबराना नहीं चाहिए, हमे डटकर विपत्तियों का सामना करना है और एक दिन सफलता में परिवर्तित करना है। हमें अपने समाज व देश के प्रति जिम्मेदार होना चाहिए, हमे समाज के हर कार्य में हाथ बंटाना चाहिए।

इस अवसर पर डिप्टी कमांडेंट वीरेंद्र बहादुर देवांगन ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही आपके सफलता के द्वार खुलते है।
शिक्षा से आप समाज में अपना विशेष पहचान बना सकते हैं व देश के विकास में अपनी भागीदारी दर्ज करा सकते हैं। समाज के बंधुओं ने कहा कि हमारे समाज के गौरव को हमारे समाज के युवाओं को मार्गदर्शन देना चाहिए। दोनों भाई समाज के लिए उदाहरण है। इस अवसर पर गोविंद देवांगन, बुधराम देवांगन, शिव शंकर, छन्नू लाल, प्रेम, प्रदीप, खेमू, सुरेश, पुरुषोत्तम, जय, महेश, राजू, बल्लू, फागु, दिलीप, मोहन, अर्जुन, रामेश्वर, रोहित, दीपक, उमाशंकर, धनेंद्र, राजू, झब्बू लाल, ईश्वरी सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news