बलौदा बाजार

विकासखंड स्तरीय वार्षिक पेंशनर सम्मेलन
28-Mar-2022 2:59 PM
विकासखंड स्तरीय वार्षिक पेंशनर सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 28 मार्च।
रविवार को स्थानीय मंगल भवन में पेंशनर एसोसिएशन का विकास खंड स्तरीय वार्षिक सम्मेलन उच्च न्यायालय बिलासपुर के सेवा निवृत्त न्यायमूर्ति धीरेन्द्र मिश्रा के मुख्य आतिथ्य एवं एसएम पाध्ये सेवा निवृत्त प्राचार्य शासकीय दौलतराम शर्मा महाविद्यालय कसडोल की अध्यक्षता में सैकड़ों सदस्यों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन ऐतिहासिक रहा। इसका कारण है कि पहली बार किसी सेवा निवृत्त न्यायाधीश वार्षिक सम्मेलन के मुख्य अतिथि रहे।

सम्मेलन की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ, तत्पश्चात स्थानीय सदस्यों द्वारा अतिथियों का फूलमाला से आत्मीय स्वागत किया गया, फिर शुरू हुआ संबोधनों का दौर। मंच से अनेक वक्ताओं ने उपस्थित सदस्यों कोअपने-अपने तरीकों से संबोधित किए।किसी ने आप बीती सुनाई तो किसी ने अपनी हक के लिए लड़ाई लगातार जारी रखने का आह्वान किया तो किसी ने समस्या की हल के रास्ते सुझाए। सार रूप से पूरा संबोधन महंगाई भत्ता पर केन्द्रित रहा,जिसके लिए 21-22वर्षों से संगठनके लोग सरकारों से लड़ाई लड़ रहे हैं।किंतु अब तक कामयाबी नही मिली है। वक्ताओं के संबोधन से पता चला कि धारा 49 ही पेंशनरो की महंगाई भत्ता में बाधक है।यह अधिनियम केंद्र सरकार के अधीन है। इस अधिनियम को समाप्त या इसमें संशोधन के लिए केंद्र सरकार पहल करेगी। इसके लिए पहले राज्य सरकार की सहमति आवश्यक है।और यही पेंच छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के विभाजन के समय से फंसा हुआ है।यहाँ की दोनों सरकारें इस मामले में स्वतंत्र निर्णय नहीं ले सकतीं।जबकि उत्तराखंड और झारखंड में ऐसी स्थिति नहीं है एक देश के राज्यों का अलग अलग नियम समझ से परे है।छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश सरकार के मध्य समन्वय और आम सहमति नहीं होने के कारण पेंशनरो को आर्थिक नुकसान हो रहा है।

वीरेंद्र नाग ने कहा कि हमने कई विधायकों से मुख्यमंत्री से मिलाने का आग्रह किया किन्तु अब तक संभव नहीं हो सका, फिर मुख्य सचिव ने मुलाकात कराया किन्तु उत्तर प्रदेश के चुनावी अवसर होने के चलते हमारी बातों को समझ नहीं पाए। जबकि पेंशन के मामले मे छत्तीसगढ़ सरकार को जबरदस्त नुकसान हो रहा है।क्योंकि मध्यप्रदेश में 5 लाख पेंशनर हैं जबकि छत्तीसगढ़ में 1 लाख है। कुल 6 लाख पेंशनरों के लिए मध्यप्रदेश सरकार 74त्नराशि खर्च करती है वहीं छत्तीसगढ़ सरकार 26त्नराशि देती है।इसमें छत्तीसगढ़ सरकार को काफी नुकसान हो रहा है।यदि1लाख पेंशनरो को 100त्नपेंशन देगी तो भी फायदे में रहेगी।इस संबंध में 23मार्च को मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपे हैं। सभी विधायकों से इस संबंध में चर्चा आवश्यक है।

मुख्य अतिथि श्री मिश्रा जी ने कहा किआज मुझे इस सम्मेलन के दौरान खुशी और आश्चर्य दोनों की अनुभूति हो रही है।एक तरफ 80 से अधिक उम्र के सदस्यों को दिए गए सम्मान से खुशी हो रही है वहीं उम्र दराज पेंशनरो को अपने हक के लिए लंबी लड़ाई लडऩा पड़ रहा है, इस बात की आश्चर्य है।

80 वर्ष से ऊपर उम्र के जिन सदस्यों का सम्मान किया गया उनमें जानकी बाई साहू बैगनडबरी,कुंदन लाल श्रीवास कसडोल, अनंत कुमार साहू पिसिद, जितेंद्र कुमार साहू सिरियाडीह,प्यारे लाल जायसवाल सेल, चंदन सिंह कैवर्त्य सेमरिया, माखन लाल शर्मा हसुवा, रामबगस साहू धमलपुर,राधेश्याम साहू छरछेद,साधिन बाई वर्मा सेल, मोती बाई साहू हसुवा, पतिराम कैवर्त्य तिल्दा, विष्णु राव कसडोल,जवां बाई ध्रुव असनिन्द, गोकुल प्रसाद सिरियाडीह, मोहर सिंह पटेल खैरा, कृष्णा देवी गुप्ता कसडोल, छेदी लाल विश्वकर्मा कसडोलप्रमुख हैं।
सम्मेलन की अध्यक्षता एस एम पाध्ये सेवा निवृत्त प्राचार्य शा.दौलत राम शर्मा महाविद्यालय कसडोलने की।इस वर्ष के सम्मेलन की खास बात ये रही कि पहली बार किसी सेवा निवृत्त न्यायाधीश मुख्य अतिथि रहे।जिससे सभी सदस्य गौरवान्वित हुए।वहीं राजधानी रायपुर सहितप्रदेश के अनेक जिले एवं विकास खंडों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति से सम्मेलन पूर्ण रूपेण सफल रहा। मेहमान प्रतिनिधि के रूप में कुरूद से मनहरण लाल बैस अध्यक्ष एवं विश्राम सिंह साहू कोषाध्यक्ष, राजनांदगांव से अध्यक्ष श्रीमती विद्या देवी साहू, तहसील अध्यक्ष के के साहू, कोषाध्यक्ष हिम्मत लाल साहू, पिथौरा से जी पी साहू प्रदेश अध्यक्ष, विनोद शंकर साहू उपाध्यक्ष, आर डी साहू महासमुंद जिलाध्यक्ष, धमतरी से मुरली मनोहर शर्मा संरक्षक, यशवंत दीवान प्रांताध्यक्ष, वीरेंद्र नाग जिलाध्यक्ष, लखन लाल साहू सचिव, बागबाहरा से बी आर चन्द्राकर अध्यक्ष, श्री वत्सकर संरक्षक, जी डी मानिकपुरी सचिव, बलौदाबाजार से एस एम पाध्ये जिलाध्यक्ष, डी पी जैन संरक्षक, एस डी पड़वार तहसील अध्यक्ष, श्रीमती लता कश्यप जिला उपाध्यक्ष, सराईपाली से अध्यक्ष कंदर्प साहू, सचिव चंद्रोदय प्रधान, कोषाध्यक्ष दीनबंधु प्रधान, पलारी से राम खिलावन साहू,महासमुंद से गोवर्धन साहू, राधेश्याम दुबे, नेहरू लाल साहू, बहुर प्रसाद पांडेय आदि शामिल हुए।

वार्षिक सम्मेलन में अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण मिश्र सेवा निवृत्त आयुर्वेद चिकित्साधिकारी एवं पूर्व सदस्य पेंशन कल्याण मंडल छ ग शासन रायपुर,कार्यकारी अध्यक्ष रामभरोस साहू हसुवा, कार्यकारी अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष आत्माराम साहू कसडोल, उपाध्यक्ष देवप्रसाद साहू कोटियाडीह, गंगा प्रसाद साहू कसडोल, मनराखन साहू टुण्ड्रा, सचिव कामता प्रसाद तिवारी कसडोल, गजाधर प्रसाद साहू कसडोल, संगठन मंत्री दुखुराम साहू कसडोल, महिला प्रतिनिधि श्रीमती रामेश्वरी वर्मा सेल,श्रीमती निर्मला देवी कश्यप कसडोल, संयोजक मंडल जितेंद्र कुमार साहू सिरियाडीह,महेश्वर प्रसाद साहू सेल, छेदीलाल साहू कोसमसरा,हेमलाल साहू सिंघारी, कंशुराम श्रेय नया खरवे,रघुनंदन साहू कसडोल, इश्वरी प्रसाद यादव कटगी, पन्नालाल टंडन कसडोल, बहरता राम निषाद मुडिय़ाडीह,फिरूराम साहू नरधा, लल्ला राम साहू छरछेद, भाऊराम साहू छरछेद,बोधीराम साहू हसुवा सहित बड़ी संख्या में पेंशन एसोसिएशन के सदस्य, महिला सदस्य, अतिथि एवंपत्रकारगण उपस्थित रहे।
पेन्शनर एसोसिएशन के संरक्षक एवं पूर्व विधायक अरुण कुमार मिश्रा ने आभार प्रदर्शन कर सम्मेलन के समापन की घोषणा की ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news