बलौदा बाजार

नवधा रामायण में शामिल हुईं शकुंतला
28-Mar-2022 3:00 PM
नवधा रामायण में शामिल हुईं शकुंतला

लाखों के निर्माण कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 28 मार्च।
भरसेला (नया) में सीसी रोड व आहाता निर्माण का भूमिपूजन एवं सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण  संसदीय सचिव शकुन्तला साहू के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु ने की।

विधायक सहित अतिथियों ने ग्राम में आयोजित श्री अखंड नवधा रामायण कार्यक्रम में पहुंचकर प्रभु श्रीरामचंद्र जी की आरती कर क्षेत्र की सुख शांति व समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर विधायक शकुन्तला साहू ने उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमे प्रभु श्रीरामचंद्र जी के दिखाए मार्ग पर चलकर रामायण में दी गई सीखों को आत्मसात करना चाहिएद्य  उन्होंने कहा कि हमारी छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार भी प्रभु श्रीराम के मार्ग , सत्य के मार्ग व अध्यात्म के मार्ग में चलकर जनभावनाओं के अनुरूप सर्वजन हितार्थ विकास के कार्य कर रही है जिससे हमारे प्रदेश में प्रत्येक वर्ग गांव गरीब किसान, महिलाएं, विद्यार्थी, कर्मचारी सभी खुश हैं। उन्हों कहा कि शासन  रामवन गमन पथ को विकसित कर रही है। माता कौशल्या की जन्मस्थली चंदखुरी का विकास किया जा रहा है साथ ही उपस्थितजनों से एक बार चंदखुरी दर्शन करने निवेदन किया।उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने छत्तीसगढ़ विकास को मॉडल के रूपमें पूरे देश मे पहचान दिलाई है। पूरे देश मे आज छत्तीसगढ़ के विकास की चर्चा है।

कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु व जनपद सदस्य आर्यन शुक्ला ने भी संबोधित कर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी  तथा लाभ लेने प्रेरित किया , साथ ही गांव के विकास कार्यों में किसी  प्रकार की कमी नही होने व  विकास कार्यों में हमेशा सहयोग करने की बात कही।

*ग्रामवासियों को मिली लाखों के विकास कार्यों की सौगात*
इस अवसर पर संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने सरपंच की मांग पर  ग्राम पंचायत भरसेला में विकास कार्यों को गति देते हुए बाजार चौक में आहाता निर्माण हेतु 6.00 लाख एवं प्राथमिक शाला में छत निर्माण हेतु 5.00 लाख की घोषणा की । साथ ही गांव में अगले सत्र नवीन धान उपार्जन केंद्र व नल जल योजना  प्रारंभ कराने प्रयास करने की बात कही।

इस अवसर पर आर्यन शुक्ला जनपद सदस्य बलौदाबाजार, प्रताप डहरिया उपाध्यक्ष अनु जाति प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस बलौदाबाजार, मृत्युंजय वर्मा कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस लवन, नरेंद्र वर्मा प्रभारी महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस लवन,कुमार साहू सरपंच भरसेला, संतोष श्रेय उपसरपंच, घनश्याम साहू, खुमान सिंह साहू, शत्रुहन साहू, संतोष साहू, कृष्ण कुमार सेन, रतन सिंह पैकरा,भुनेश्वर रजक, रामकुमार साहू, जगदीश साहू, मोतीराम साहू, उग्रसेन भारद्वाज, पुरन बंजारे, गोवर्धन साहू, मलखम सेन, गजानंद पैकरा, शिवप्रसाद श्रेय, चुम्मन साहू, बलराम साहू, हेमिन साहू, अश्वनी बाई श्रेय, रेणुका श्रेय, ममता सोनवानी, द्रोणी बाई साहू, सावित्री बाई साहू, पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news