रायपुर

निषाद समाज का होली मिलन समारोह
28-Mar-2022 4:44 PM
निषाद समाज का होली मिलन समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 मार्च।
रविवार को छ.ग. निषाद समाज रायपुर महानगर-जिला के तत्वावधान में निषाद समाज का होली मिलन समारोह हर्षोल्लास से संपन्न हुआ। साथ ही सामाजिक प्रकरणों का निराकरण किया गया।
होली मिलन समारोह रविवार 27 मार्च को श्रीराम जानकी मंदिर प्रांगण निषाद भवन रायपुरा में भगवान राम की पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुआ। इसके बाद पदाधिकारियों के स्वागत सम्मान के बाद समाज के लोगों ने गुलाल और फूलों से होली खेली और भविष्य में जीवन खुशियों से भरा रहे, इसकी कामना की। होली के फाग गीत नेेे झूमने को मजबूर कर दिया। सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाते हुए खुशियों की कामना की।

समारोह को गरियाबंद जिला निषाद समाज अध्यक्ष दानसिंह निषाद, रायपुर महानगर के अध्यक्ष बसंत निषाद ने भी संबोधित किया और समाज की एकजुटता व शिक्षा पर बल दिया, वहीं शराब से दूर रहने की अपील की गई। संपादक गणेश केंवट, और पत्रकार राजीव कैवर्त, राजेश निषाद से शामिल हुए।

महानगर समिति से सचिव मुकेश निषाद, कोषाध्यक्ष पुनारद निषाद, कार्यालय सचिव लोकेश निषाद, रामेश्वर, गिरीराज, किशोर नाविक, रायपुर जिला संगठन के अध्यक्ष बालाराम निषाद, सचिव रामप्यारे निषाद, कोषाध्यक्ष भैयाराम निषाद, क्षेत्रीय अध्यक्ष त्रिलोचन निषाद, अजय निषाद एवं अन्य पदाधिकारी सहित महानगर महिला समिति से मीना, मनीषा, जयंती, नमिता, माया, लता सुमन, दीपिका, चंचल, कुंती, ज्योति, रानू,  गीता, लक्ष्मी, तिलेश्वरी, अंजली, कीर्ति, रजनी, हेमलता, लक्ष्मी, रूखमणी, शीला, सावित्री, दुलारी, सुशीला, रत्ना निषाद, शीतल निषाद, सुनीता निषाद और रायपुरा की अन्य महिलाएं शामिल हुईं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news