रायपुर

भूपेश राज्यों को भडक़ाने की साजिश रच रहे-साय
28-Mar-2022 5:05 PM
भूपेश राज्यों को भडक़ाने की साजिश रच रहे-साय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 मार्च। 
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने सीएम भूपेश बघेल द्वारा अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों को जीएसटी क्षतिपूर्ति की अवधि दस साल बढ़ाने केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए लिखे गए पत्र पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बघेल ने अपने राज्य में कर्ज लेने के अलावा कुछ किया नहीं है। वे हर वक्त केंद्र सरकार से मदद मांगते हैं और जनता के धन का दुरुपयोग करते हैं। अब वे पहले से ही तय जीएसटी क्षतिपूर्ति की पांच साल की मियाद जून माह में पूरी होने के संबंध में देश भर में अराजकता फैलाने की साजिश कर रहे हैं।

साय ने कहा कि भूपेश बघेल जीएसटी क्षतिपूर्ति की मियाद बढ़ाने की मांग के लिए अन्य राज्यों को इसलिए भडक़ाने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि वे केंद्र सरकार की मदद से अपने चुनावी वादे पूरे करना चाहते हैं। कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार केंद्र के भरोसे चल रही है। केंद्र सरकार ने मदद करने में कभी कोई कमी नहीं रखी लेकिन अपने प्रयासों से राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत करने का ढोल पीटने वाले बघेल ने छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था को पटरी से उतारकर दिवालियेपन की स्थिति में ला दिया है। तीन साल में छत्तीसगढ़ पर इतना कर्ज लाद दिया कि आने वाली कई पीढियां कर्जदार पैदा होंगी।

इधर कौशिक का तंज: नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने सीएम बघेल की चि_ी पत्री पर तंज कसते हुए कहा कि  मुख्यमंत्री को दो बातों में महारथ हासिल है। एक पत्र लिखने में और तो दूसरा कर्ज लेने में। वास्तविक में जब  क्षतिपूर्ति की राशि नहीं मिल रही थी तब उन्होंने रोना रोया था। जब पांच वर्षो तक राशि मिल गई और उसके बाद बाकि मुख्यमंत्रियों को पत्र लिख रहे हैं। कौशिक ने कहा यहां वे जो बड़ी-बड़ी दावे करते हैं कि हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत है। हमारा ग्रोथ बहुत अच्छा है, हमारी स्थिति अच्छी है, जब स्थिति अच्छी है तो किस बात के लिए पत्र लिख रहे हैं।


 उन्होंने कहा खुद पैरों पर ठीक से खड़ा हो नहीं सकते केवल पत्र लिखने का उनका काम है।

कौशिक ने कहा देखिये केंद्र सरकार के द्वारा जहां पर पहले 32 प्रतिशत राशि दी जाती थी उसे बढ़ा कर 42 प्रतिशत किया गया है। इसके साथ ही जो सहयोग करना चाहिए केंद्र सरकार कर रही है। उन्होंने कहा पत्र लिखना और आरोप लगाना इस मुख्यमंत्री की नीयत बन गई है। इसी प्रकार से त्रस्ञ्ज को लेकर ये हायतौबा मचा रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news