रायपुर

हवा में उडऩे अब देना होगा दोगुना किराया, सभी जहाज फुल, 15 जून के बाद मिलेगी सस्ती टिकट
28-Mar-2022 6:01 PM
हवा में उडऩे अब देना होगा दोगुना किराया, सभी जहाज फुल, 15 जून के बाद मिलेगी सस्ती टिकट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 मार्च। विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमतों में वृद्धि  का असर दिखाई देने लगा है। इसके असर से निपटने  के लिए विमानन कंपनियों ने यात्री किराए में  30-50त्न की बढ़ोतरी कर दी है। मेंव्यस्ततम और अधिक डिमांड वाले रूट पर यह वृद्धि 70-80त्न तक भी हुई है। इससे  से कुछ रूट्स पर तो हवाई किराया करीब दोगुना हो गया है। रायपुर से दिल्ली,मुंबई, हैदराबाद और  जैसे व्यस्त मार्गों पर औसत किराया एक साल पहले की तुलना में 50 से 60 प्रतिशत अधिक हो गया है। 31 मार्च तक दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरने की योजना बना रहे यात्रियों को वन-वे  टिकट के लिए लगभग 7,000 रुपये देने पड़ रहे हैं। ट्रैवल एजेंसी व्यास ट्रैवल्स के संचालक कीर्ति व्यास के मुताबिक यह किराया एक साल पहले के किराए की तुलना में लगभग 30-50त्न अधिक है। यात्रा से एक-दो दिन पहले दिल्ली की टिकट 4-4500 रूपये में मिल जाती थी वो अब 65-7000 रूपये में मिल रही है।

प्री बुकिंग में निचले रेंज के टिकट बुक होने के कारण लोग हायर रेंज में टिकट लेने मजबूर हो रहे हैं। निचली रेंज के टिकट महीने भर पहले ही बुक किए जा चुके हैं। इसलिए दिल्ली, मुंबई सेक्टर के विमान बुकिंग फुल बता रहे हैं। इसके चलते अधिक भाड़ा लेकर लोग एक अदद टिकट के लिए पोर्टल से पोर्टल और ट्रैवल एजेंटों के चक्कर काट रहे हैं। व्यास के अनुसार शादियों का सीजऩ होने के कारण भी बुकिंग फुल हो गई है।  एयर फेयर में गिरावट के लिए 15 जून के बाद तक इंतजार करना होगा।

नई उड़ाने नहीं: एटीएफ की कीमतें बढऩे से संचालन व्यय में बढऩे वाले खर्च को देखते हुए विमानन कंपनियों ने रायपुर से किसी नए सेक्टर के लिए नई उड़ाने शुरू करने से हाथ खींच लिया है। पिछले दिनों जारी समर शेड्यूल के मुताबिक केवल रायपुर-दिल्ली उड़ान को ही श्रीनगर के लिए विस्तार किया है। नई उड़ानों के लिए बारिश का इंतजार करना होगा।

यात्रियों की संख्या बढ़ी: रायपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर श्री सहाय के मुताबिक 21 से 27 मार्च के बीते सप्ताह में रायपुर आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या में 7 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। इस पूरे सप्ताह जहां 28 उड़ाने संचालित हुई जिसमें 44620 यात्रियों ने सफर किया। उससे पहले 14 से 20 मार्च के सप्ताह में यह संख्या 41570 रही।

डिमांड पर असर नहीं: इसी अवधि के लिए हैदराबाद-दिल्ली, चेन्नई-दिल्ली और मुंबई-बेंगलुरु मार्गों पर उड़ान भरने के लिए वन-वे टिकट की कीमत क्रमश: 8,253 रुपये, 9,767 रुपये और 6,469 रुपये है. यह किराया एक साल पहले के किराए की तुलना में क्रमश: 60 फीसदी, 64 फीसदी और 44 फीसदी अधिक है. कोलकाता-दिल्ली  का किराया 43 फीसदी और दिल्ली-बेंगलुरु का किराया 36 फीसदी बढ़ा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news