गरियाबंद

हमर चिरई-हमर चिन्हारी थीम पर जागरूकता अभियान
29-Mar-2022 3:39 PM
हमर चिरई-हमर चिन्हारी थीम पर जागरूकता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 29 मार्च।
राष्ट्रीय सेवा योजना फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय व  नगर ब्रांड एम्बेसडरों के तत्वावधान में वार्ड क्र.16 व 17 में हमर चिरई, हमर चिन्हारी थीम पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया।
अभियान में नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, कार्यक्रम संयोजक डॉ. आरके. रजक नगर ब्रांड एम्बेसडर, तुकाराम कंसारी, मकसूदन साहू, रानी निषाद, मोहनलाल मानिकपन, वार्ड के नागरिकगण कचरू सोनकर, खुशबु साहू, खोरबाहरिन साहू, कुमारी साहू, बोधलाल कंसारी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के काजोल साहू, तारनी साहू, मोनिका साहू, विद्या साहू, अजित साहू, पारख साहू, देवव्रत चक्रधारी, नितलेश साहू, दीपक साहू, चंद्रशेखर साहू आदि मौजूद थे। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी ने कहा की पेड़ पौधों की लगातार कटाई करना, पक्षियों व वन प्राणियों पर बुरा प्रभाव पड रहा है। हम सभी पर्यावरण की रक्षा करें तथा आगे आकर पशु, पक्षी की रक्षा करनी होगी।

इस नेक कार्य के लिए स्वयंसेवको, ब्रांड एम्बेसडरो की प्रशंसा करनी होगी, जिन्होंने पेड़ो में मिटटी के बर्तन व लकड़ी के सोपले बांधकर रखे जा रहे है ताकि पक्षियों को जल व दाने मिल सके। कार्यक्रम संयोजक डॉ. आरके. रजक ने बताया की पेड़ पौधों के साथ-साथ पशु-पक्षियो का पर्यावरण संतुलन में अहम भूमिका है। मानव के हस्तक्षेप में इनकी संख्या कम हो रहा है। वहीं कुछ प्रजाति की पक्षिया विलुप्त हो रही है। गर्मी का मौसम पक्षियों के लिए बहुत कष्ट प्रद होता है। इनको बचाने के लिए हम सभी को थोड़ा-थोड़ा  प्रयास करना होगा। कम से कम एक सकोरा पानी भरकर व अनाज के दाने छांया दार स्थान में रखते है तो बहुत से पक्षियों की जान बच सकती है। मकसूदन साहू बरीवाला ने भी अपने विचार रखें। इस दौरान फूलचंद कालेज के स्वयंसेवक ने टोली बनाकर संगवारी भवन से लेकर तिरंगा चौक तक मंदिर, चबूतरे, पेड़ो तथा घरो में सकोरा बांध, जल व दाने डालकर लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया। साथ ही सभी ने सामूहिक रूप से शपथ लिया। इस अभियान में रानी निषाद, तुकाराम कंसारी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान कर स्वयंसेवको का उत्साह बढ़ाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news