गरियाबंद

परोपकार की भावना ही मानवता का परिचय- चंदूलाल
29-Mar-2022 4:06 PM
परोपकार की भावना ही मानवता का परिचय- चंदूलाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 29 मार्च।
भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ग्राम पंचायत टेका कप्सीडीह में आयोजित रामायण कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस अवसर पर श्री साहू ने रामायण कार्यक्रम में श्रोताओं संबोधित करते हुए कहा कि रामचरित मानस आज भी प्रासंगिक एवं अनुकरणीय है। रामचरित के बताए रास्ते पर चलकर हम सब महान बन सकते हैं। रावण महान पंडित विद्वान चारों वेद एवं शास्त्रों के ज्ञाता थे किंतु अंहकार, घमंड और कृत्यों के कारण राक्षस कहलाया और भगवान राम से शत्रुता के कारण मारा गया। इससे सीख लेकर सभी से आपसी प्रेम सद्भावना से रहना चाहिए। परोपकार की भावना ही मानवता है यही रामायण में सिखाया गया है।
श्री साहू जी के द्वारा कार्यक्रम के दौरान रामायण राजीवलोचन मानस परिवार पतरेवा को प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। इस अवसर पर दिलीप साहू, दिनेश साहू, जालम साहू, सहित आयोजन समिति व बड़ी संख्या में दर्शकगण उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news