गरियाबंद

45 पव्वा मदिरा समेत आरोपी बंदी
29-Mar-2022 4:41 PM
45 पव्वा मदिरा समेत आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद,  29 मार्च।
मोटर सायकल में अवैध मदिरा रख बिक्री कर खपाने के फिराक में शराब का अवैध परिवहन करते एक आरोपी फिंगेश्वर  पुलिस के हत्थे चढ़ा।
पुलिस के अनुसार  उच्च अधिकारियों ने समस्त थाना क्षेत्र में अवैध रूप से मदिरा के बिक्री, निर्माण, परिवहन तथा संग्रहण में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के धाराओं के तहत् अधिक से अधिक कार्यवाही करने के संबंध में आदेशित किया गया है।  इसी कड़ी में थाना फिंगेश्वर को बड़ी सफलता मिली हैं।

थाना प्रभारी राजेश जगत को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटर सायकल में अवैध रूप से देशी मदिरा रखकर परिवहन कर रहा है। उक्त सूचना के सम्बंध में वरिष्ठ अधिकारीयों को सूचित कर रेड कार्यवाही कर आरोपी ललित साहू (32)बम्हनी महासमुंद के कब्जे से मोटर सायकल में छुपा कर रखे 45 पव्वा देशी मशाला मदिरा को गवाहों के समक्ष जब्त कर छग आबकारी अधिनियम मे निहित् समस्त प्रावधानों का प्रयोग करते हुए आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत् विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया।

जिले के  अफसरों से चर्चा करने पर बताये कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भविष्य में भी जारी रहेगी। क्षेत्र में कार्रवाई से आम जनता में उत्साह देखा गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश जगत के निर्देश पर प्रधान आर0 भिखम साहू, रब्बान खान, राजकुमार साहू, लक्छेन्द्र दीवान, आर0 कृतेश प्रजापति, सैनिक विष्णु साहू की सराहनीय भूमिका रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news