रायपुर

फोरलेन सडक़ के लिए दलदल सिवनी में तोडफ़ोड़ शुरू, विरोध में उतरे लोग
29-Mar-2022 4:53 PM
फोरलेन सडक़ के लिए दलदल सिवनी में तोडफ़ोड़ शुरू, विरोध में उतरे लोग

रायपुर, 29 मार्च। मोवा ब्रिज से वृंदावन गार्डन दलदल सिवनी तक 4 लेन सडक़ निर्माण का काम शुरू होना है। इसके तहत पीडब्ल्यूडी, निगमके अमले ने पुलिस की मदद से मंगलवार को चौड़ीकरण में आ रहे निर्माण को तोडऩे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि इसका विरोध भी शुरू हो गया है। करीब 3 किमी यह सडक़ दलदल सिवनी से सड्डू होकर विधानसभा रिंग रोड को जोड़ेगी। इससे रायपुर से धरसींवा, बिलासपुर जाने वालों को वैकल्पिक सडक़ की सुविधा मिलेगी। इस सडक़ की लागत 16 करोड़ रूपए से अधिक की बताई जा रही है। विभाग ने चौड़ीकरण में आ रहे भवन दुकान के मालिकों को अपने कब्जे हटाने नोटिस दिया था। यह नोटिस दो महीने पहले दी गई थी। वर्तमान सडक़ को दोनों ओर 25 फीट चौड़ा किया जाना है। इस नोटिस के बाद भी दुकान-मकान मालिकों ने कब्जे नहीं हटाए थे।  मंगलवार को जब लोनिवि का अमला बुलडोजर लेकर तोडफ़ोड़ करने पहुंचा। इस दस्ते ने एक ही मकान की बाउंड्री तोड़ा था कि विरोध शुरू हो गया। पार्षद संगीता धीवर के नेतृत्व में लोगों ने बिना सूचना के तोडफ़ोड़ का विरोध किया। इसके बाद लोनिवि के अफसरों को कार्रवाई रोकनी पड़ी। पूर्व पार्षद बबला धीवर के मुताबिक लोगों ने मकान खाली करने दो दिन का समय मांगा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news