रायपुर

चार अप्रैल को इंद्रावती भवन में मुख्यमंत्री को पेंशन दृष्टा सम्मान देगा फेडरेशन
29-Mar-2022 4:53 PM
चार अप्रैल को इंद्रावती भवन  में मुख्यमंत्री   को पेंशन दृष्टा सम्मान देगा फेडरेशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 मार्च।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन 4 अप्रैल को इंद्रावती भवन नवा रायपुर में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पेंशन दृष्टा सम्मान से सम्मानित करेगा। छत्तीसगढ़ के इतिहास में ये पहला अवसर होगा कि कर्मचारी-अधिकारियो के द्वारा सम्मेलन में मुख्यमंत्री को उपाधि से सम्मानित किया जा रहा है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नई पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की घोषणा कर वर्षों पुरानी माँग को पूरा कर दिया है। जिससे राज्य में अंशदायी पेंशन फण्ड के अंतर्गत 288628  कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य खासे उत्साहित हैं। साथ ही अन्य कर्मचारी-अधिकारी भी अपने भावी पीढिय़ों का भविष्य सुरक्षित हो जाने के कारण खुश है।

फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा,महामंत्री आर के रिछारिया,सचिव राजेश चटर्जी,कोषाध्यक्ष सतीश मिश्रा, मुख्य प्रवक्ता विजय झा ,प्रवक्ता बी पी शर्मा एवं संगठन मंत्री संजय सिंह का कहना है कि फेडरेशन के 14 सूत्रीय माँग पत्र में यह मुद्दा शामिल था। उन्होंने बताया कि इंद्रावती भवन नवा रायपुर में 4 अप्रैल 22 को दोपहर 2 बजे से आयोजित सम्मान समारोह के तैयारी के संबंध में वर्चुअल बैठक में फेडरेशन से सम्बद्ध संगठनों के प्रांताध्यक्ष, महामंत्री,संभाग प्रभारी-संभाग संयोजक, जिला/ब्लॉक/तहसील संयोजक, पदाधिकारियों ने कार्ययोजना का निर्धारण किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news