रायपुर

राष्ट्रीय भूजल संस्थान में स्वच्छता पखवाड़ा
29-Mar-2022 4:54 PM
राष्ट्रीय भूजल संस्थान में स्वच्छता पखवाड़ा

रायपुर, 29 मार्च। राजीव गांधी राष्ट्रीय भूमिजल प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान नया रायपुर के द्वारा  स्वच्छता पखवाड़ा  मनाया जा रहा है। क्षेत्रीय निदेशक सतीश कुमार  एवं  निधीष वर्मा ने दीप प्रज्वल्लित कर स्वच्छता पखवाड़ा का प्रारंभ किया। इसके बाद अधिकारियों तथा कर्मचारियों ेने स्वच्छता की शपथ ली । डॉ. के.सी. मण्डल वैज्ञानिक बी एवं श्रीमति शशि तिवारी प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा कार्यालय परिसर को स्वच्छ एव प्लास्टिक मुक्त रखने, पुराने अभिलेखों का समुचित प्रबंधन संबंधित जागरूक होने की जानकारी दी गई ।  इस पखवाड़े के पहले दिन अधिकारी-कर्मचारियों ने  कार्यालय परिसर के पार्किंग स्थल की सफाई की। 17 मार्च को स्वच्छता एवं कचरा प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया । साथ ही साथ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच संवाद सत्र रखा गया था ।

21 मार्च को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

22 मार्च को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विश्व जल दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसके तहत अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा जल संरक्षण पर  परिचर्चा की गई एवं इस पर वीडियों दिखाकर जल को स्वच्छ रखने का     संदेश दी गई । 23 मार्च को नवा रायपुर से लगे गॉव उपरवारा में एक तालाब परिसर का चयन कर  सफाई  की गई । 24 मार्च को कार्यालय परिसर में सौंदर्यीकरण हेतु वृक्षरोपण किया गया । 25 मार्च को  निधीष वर्मा क्षेत्रीय निदेशक के द्वारा  पुराने अभिलेखों का  डिजिटाईजेशन, ई-कचरे का निपटान, कागज रहित और परेशानी भरे वातावरण से बचने तथा कार्यलय में ई-ऑफिस में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित की गई ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news