रायपुर

दो साल बाद जगमगाएगा घुंचापाली का चंडी मंदिर
29-Mar-2022 5:00 PM
दो साल बाद जगमगाएगा घुंचापाली का चंडी मंदिर

रायपुर, 29 मार्च। कोरोना काल के दो साल बाद घुंचापाली बागबाहरा स्थित चंडी माता का दरबार दमकेगा। इस बार रिकार्ड दर्शनार्थी आने की संभावना है। पर्व के लिए तैयारी शुरू हो गई है। बीते दो साल के चारों नवरात्र पर्व में ज्योती कलश प्रज्जवलित हुई और श्रद्धालुओं के आने पर पाबंदी रही। अब पाबंदी हटा दी गई है। दो से 10 अप्रैल तक यहां चैत्र नवरात्रि पर मेला लगेगा। चैत्र नवरात्रि में दो साल पहले एक लाख श्रद्धालु पहुंचे थे। इस वर्ष यह संख्या बढऩे की उम्मीद है। मां के दरबार में अब ऐसा नजारा रोज दिखने लगा है।  दर्शन करने रोज आता है भालुओं का परिवार,  5 पहाडिय़ों के बीच है, चंडी डोंगरी, जहां, तीन मंदरि, भंडारगृह, धर्मशाला, यज्ञ मंडप और विश्राम गृह है। माता के दर्शन के लिए रोज भालू भी आते है। श्रद्धालुओं के लिए ये भालू हमेशा कौतूहल का विषय बने हुए है। पहाड़ी के नीचे चंडी डोंगरी जलाशय है। यह भी न सूखने वाला चार फीट गहरा रहस्यमयी कुआं भी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news