रायपुर

बाइक की आरती उतार कर महंगाई का विरोध करेगी कांग्रेस
29-Mar-2022 7:04 PM
बाइक की आरती उतार कर महंगाई का विरोध करेगी कांग्रेस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 मार्च। पेट्रोल की कीमतें बढऩे के साथ ही कांग्रेस ने मंहगाई के खिलाफ आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का तीन चरणों में आंदोलन होगा। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने चर्चा में बताया कि एआईसीसी से निर्देश मिले हैं कि, तीन चरणों में आंदोलन किए जाएं. जिसकी रूपरेखा बन गई है, कल पीएल पुनिया का दौरा भी है वे भी आंदोलन के संबंध में दिशा निर्देश देंगे? 31 मई 3 और 4 अप्रैल को बड़े पैमाने पर केंद्र के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।केंद्र सरकार आम जनता को लूटने का काम कर रही है?। मरकाम ने कहा कि महंगाई मुक्त भारत के तहत तीन चरणों में हम आंदोलन कर रहे हैं।

31 मार्च को पेट्रोल पंप, गैस सिलेंडर और मोटरसाइकिल को माला पहनाया जाएगा। उसकी आरती उतारी जाएगी, हम क्रमबद्ध आंदोलन करेंगे और केंद्र में बैठी भाजपा आम जनता लूटने का काम कर रही है. उसके विरोध में कांग्रेस पार्टी सडक़ में उतर रही है और आम जनता को राहत दिलाने के लिए लगातार धरना प्रदर्शन किया जाएगा। यह प्रदर्शन प्रदेश के सभी संगठन जिलों, ब्लॉक स्तर पर किए जाएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news