रायपुर

तेल के दाम फिर बढ़े, डीजल सैकड़ा पार
29-Mar-2022 7:09 PM
तेल के दाम फिर बढ़े, डीजल सैकड़ा पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 मार्च। लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल की दरों ने आम आदमी की परेशानी बढ़ा दी है। तेल कंपनियों ने  पिछले 8 दिन में सातवीं बाद पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ाए हैं। मंगलवार को  पेट्रोल की कीमत में 80 पैसे और डीजल में 70 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की  गई है। इधर छत्तीसगढ़ में पेट्रोल के बाद डीजल ने भी 100 का आंकड़ा पार कर लिया है।

प्रदेश के बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा व बस्तर में पेट्रोल-डीजल के दाम सर्वाधिक हैं। बीजापुर जिले में मंगलवार क पेट्रोल के दाम 110.47 रुपए प्रतिलीटर व डीजल 101.72 रुपए प्रतिलीटर तक पहुंच गया है। इसी प्रकार दंतेवाड़ा में पेट्रोल के दाम 110.13 रुपए प्रतिलीटर व डीजल 101.38 रुपए प्रतिलीटर, सुकुमा में पेट्रोल के दाम 109.87 रुपए प्रतिलीटर व डीजल 101.12 रुपए प्रतिलीटर तथा बस्तर में पेट्रोल के दाम 108.91 रुपए प्रतिलीटर व डीजल 100.18 रुपए प्रतिलीटर पहुंच गया है।

8 दिनों में आज सातवीं बार तेल के दाम बढ़े हैं. पिछले एक हफ्ते में पेट्रोल का भाव 4.80 रुपये बढ़ चुका है। वहीं, डीजल भी 4.80 रुपये महंगा हुआ है।

छत्तीसगढ़  में नई दरें

छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल के दाम 74 से 83 पैसे बढ़े हैं. राजधानी रायपुर में पेट्रोल का रेट  106.06 (+0.83) रुपये प्रति लीटर है. डीजल का रेट  97.37 (+0.74) रुपये प्रति लीटर है. बिलासपुर में पेट्रोल का रेट  106.76 (+0.83) रुपये प्रति लीटर है. डीजल का रेट  89.45 (+0.68)रुपये प्रति लीटर है। सूरजपुर में पेट्रोल सबसे महंगा है. दंतेवाड़ा में डीजल के रेट सबसे ज्यादा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news