रायपुर

जनवरी-फरवरी में ही घटी उड़ानें और यात्री दो साल के शेष 10 महीनों में बड़ी उछाल
29-Mar-2022 7:11 PM
 जनवरी-फरवरी में ही घटी उड़ानें और यात्री दो साल के शेष 10 महीनों में बड़ी उछाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 मार्च। कोरोना का संक्रमण थमने और सारी पाबंदियां हटने के बाद विमानन क्षेत्र में बड़ी उछाल आई है। कोरोना की दुसरी-तीसरी लहर के दौरान पैसेंजर ट्रैफिक के आंकड़े देखें, तो बीते दो सालों में केवल जनवरी-फरवरी के दौरान उड़ानों की संख्या में कमी आई। जिसके चलते यात्री भी घटे, लेकिन शेष 10 महीनों के दौरान औसतम 5 हजार से अधिक यात्रियों ने हर महीने उड़ान भरी।

रायपुर एयरपोर्ट अर्थारिटी द्वारा जारी आंकड़ों पर नजर डालें, तो वर्ष 2020-21 के अप्रैल में एक भी उड़ान संचालित नहीं किए। जबकि 21-22 के अप्रैल में 70204 यात्रियों ने सफर किया। इसी तरह से मई 21 के दौरान संचालित 66 उड़ानों में 5894 यात्री तो मई-22 में यात्रियों की संख्या में 3 सौ प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई। इस दौरान 1040 उड़ानों में 23595 यात्रियों ने सफर किया। वहीं जुलाई अगस्त 22 के दौरान उड़ाने 171 प्रतिशत, और 139 प्रतिशत तक फुल रहीं।

आंकड़ों के अनुसार सितंबर से दिसंबर-22 के दरमियान यात्रियों की संख्या में फिर कमी आई। यह कोरोना की तीसरी लहर का दौर था। इन 4 महीनों में पैसेंजर ट्रैफिक क्रमश: 69 से 33 प्रतिशत ही रहा। जबकि जनवरी-फरवरी-22 में यह गिरावट माइनस में रही। जनवरी में जहां-31 प्रतिशत और फरवरी में -17 प्रतिशत यात्री कम रहे। इस तरह से बीते दो वर्षों के सालाना आंकड़े देखें, तो 20-21 में उड़ान भरने वाले यात्री 900742 थे। तो 21-22 में 1280292 में सफर किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news