रायपुर

दो दिन से स्पीड पोस्ट भी थमा, टेलीफोन की बोलती भी बंद
29-Mar-2022 7:13 PM
दो दिन से स्पीड पोस्ट भी थमा, टेलीफोन की बोलती भी बंद

आयकर कर्मियों की नारेबाजी, अफसरों ने लगाई काली पट्टी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 मार्च। प्रदेश में ट्रेड यूनियन से जुड़े 10 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी संगठनों की दो दिन की हड़ताल शतप्रतिशत सफल रही। हड़ताल में शामिल सीटू समर्थित बैंक, बीमा, डाकघर और अन्य केन्द्रीय कार्यालयों में काम बुरी तरह प्रभावित रहा। डाकघर की स्पीड पोस्ट भी थमे रहे। दो दिन की इस हड़ताल से अकेले छत्तीसगढ़ में 1 हजार करोड़ से अधिक का लेनदेन ठप्प रहा। वहीं डाकघरों में एक लाख से अधिक चिट्ठियों का अंबार लग गया है। हड़ताल के चलते स्पीड पोस्ट प्रिमियम सर्विस की डिलीवरी भी थम गई है। वहीं टेलीफोन की लैंडलाइन सेवाएं भी ठप्प है। मंगलवार को हड़ताल के दुसरे दिन डाक कर्मचारी प्रधान डाकघर के सामने डटे रहे। तो सप्रे शाला में सीटू के कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया। बीमा कर्मचारियों ने काम बंद कर पंडरी के क्षेत्रीय कार्यालय के बाहर जमे रहे। एआईबीडीपीए छत्तीसगढ़ सर्किल के टेलीफोन कर्मचारियों ने महाप्रबंधक कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन किया। दूर संचार विभाग के कर्मचारी दूर संचार भवन के सामने नारेबाजी के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं। बीमा कर्मचारी संगठन के महासचिव धर्मराज महापात्र, संजय सिंह, एम के नंदी, एस सी भट्टाचार्य अपने साथियों के साथ डटे हुए हैं, वहीं डॉक कर्मचारी ग्रुप सी के संभागीय सचिव आशुतोष सिंह, पोस्टमैन एमटीएस संघ के सचिव दिनेश पटेल, ग्रामीण डाक सेवक संघ के सचिव सुरेश यदु नेतृत्व कर रहे हैं। इनके साथ बब्रुवाहन यादव, राजू गजेन्द्र, विश्वजीत शर्मा, कौशल साहू, उमाशंकर सार्वा, संतोष कोसले, डीआर मंडावी, हेमन लाल साहू, मनोज धु्रुव, रोहन लाल टंडन, जितेन्द्र जायसवाल, आनंद यादव भी शामिल हुए।

सीटू से समर्थित संगठन मोदी सरकार की कर्मचारी विरोधी नितियों का विरोध कर रहे हैं। इन कर्मचारी संगठनों की अपनी-अपनी अलग मांगे हैं। बैंक अमला चेस्ट का काम आउटसोर्सिंग से कराने का विरोध कर रहा है, तो बीमा कर्मी एलआईसी के आईपीओ के विरोध में हैं।

 एमपी-सीजी के आयकर कार्यालयों में भी हड़ताल ऐतिहासिक रूप से सफल रहा। दोनों ही प्रदेशों की समस्त 51 शाखाओं में आयकर कर्मचारी महासंघ के सदस्यों ने नारेबाजी और आम सभाएं आयोजित कर अपना तीव्र आक्रोश व्यक्त किया। राजपत्रित अधिकारी संघ ने इस दो दिवसीय हड़ताल का समर्थन करते हुए काली पट्टी बांधकर काम किया। आयकर कर्मी 24 सूत्रीय मांग कर रहे हैं। राजधानी रायपुर में मुख्य आयकर आयुक्त मुख्यालय प्रदर्शन का प्रमुख केंद्र रहा। सभा को मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष पाण्डेय प्रशांत कुमार, राजपत्रित अधिकारी संघ के उपाध्यक्ष प्रेम कुमार, संयुक्त सचिव गोपाल यदु , अतिरिक्त सचिव विजय पाल, शाखा अध्यक्ष संतोष  कुमार, सचिव सतीश कुमार ने संबोधित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news