गरियाबंद

राज्य स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ने पूर्व सासंद से की मुलाकात
29-Mar-2022 7:36 PM
राज्य स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ  ने पूर्व सासंद से की मुलाकात

वेतन विसंगति सहित 6 सूत्रीय मांगों पर समर्थन देने व हड़ताल के संबंध में मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री के नाम पत्र लिखने ज्ञापन सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 29 मार्च। राज्य स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने राजिम में पूर्व सांसद चंदूलाल साहू के निवास पर सौजन्य मुलाकात की।

 संघ ने वेतन विसंगति सहित 6 सूत्रीय मांगों पर समर्थन देने साथ ही 21 मार्च से अनवरत जारी हड़ताल के संबंध में मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री के नाम पत्र लिखने के लिए ज्ञापन सौंपा। उन्होंने हड़ताल को समर्थन देने रायपुर आने का न्योता भी दिया। संघ के जिला कोषाध्यक्ष टोमन साहू ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के समकक्ष कर्मचारी उनसे अधिक वेतन पा रहे हैं। वे फील्ड पर आम जनता से जुड़े हुए अनेक कार्य पूरी तत्परता से कर रहे हैं। कोरोना काल में घर परिवार की परवाह किए बैगेर अपने कर्तव्य का निर्वहन बखूबी निभाया। कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में भी वेतन विषंगति और अन्य मांगों को पूर्ण करने की घोषणा की थी परंतु मांग पूरा नहीं होने कारण आज हमें अपने भविष्य की चिंता में सडक़ की लड़ाई लडऩी पड़ रही है। टोमन साहू ने यह भी बताया कि पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य संयोजकों की संख्या 15 हजार है जिसे 18 कर्मचारी संघ का समर्थन प्राप्त है।

पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और उनकी मांगों को जायज बताया। श्री साहू ने कहा कि विडंबना यह है कि कोरोना वॉरियर भगवान का दर्जा देने वाले कर्मियों की उपेक्षा लगातार कांग्रेस की सरकार कर रही है। घोषणा पत्र में उल्लेख होने के बावजूद वे जायज मांगो को अनसुना कर रहे है, जो अनुचित है। उन्होंने शीघ्र ही रायपुर आकर हड़ताली कर्मचारियों को समर्थन देने एवं मांगो को पूरा कराने यथासम्भव प्रयास करने का आश्वासन दिया। इस दौरान भाजयुमो नेता राजू साहू, कर्मचारी संघ के पदाधिकारी टोमन साहू जिला कोषाध्यक्ष व ब्लॉक अध्यक्ष, श्रीमती संदीपा चक्रवर्ती जिला उपाध्यक्ष, श्रीमती पुनम धु्रव ब्लॉक अध्यक्ष, श्रीमती गायत्री पांडे ब्लॉक उपाध्यक्ष, गुरुनानक साहू, हीरालाल साहू, टोकेश्वर वर्मा, भारत भूषण, नीलकमल साहू, डोमन नायक आदि उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news