गरियाबंद

मांगों को लेकर भाजपा का धरना-प्रदर्शन
29-Mar-2022 7:37 PM
  मांगों को लेकर भाजपा का धरना-प्रदर्शन

भाजपा हमेशा से ही जनता की हक की लड़ाई लड़ती - रामप्रताप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 29 मार्च। नवापारा भाजपा मंडल द्वारा सात सुत्रीय मांगों को लेकर नगर पालिका कार्यालय के सामने सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के प्रथम दिवस कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करने पूर्व संगठन मंत्री रामप्रताप सिंह धरना में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से ही जनता की हक की लड़ाई लड़ती है। चाहे वह सत्ता में हो या विपक्ष में।

न्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि आज तक नगर पालिका नगरीय सीमा क्षेत्र में आबादी पट्टा का वितरण नहीं किया गया है। जबकि दो वर्ष पूर्व इसकी शुरुआत हरिहर हाईस्कूल मैदान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पांच हितग्राहियों को पट्टा देकर किया जा चुका है, जिसे कार्यक्रम समाप्ति के तुरंत बाद ही वापस ले लिया गया था। उन पांच हितग्राहियों सहित अन्य को आज तक आबादी पट्टा नही मिल पाया है। जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महती योजना प्रधानमंत्री आवास का लाभ पात्र हितग्राहियों को नहीं मिल रहा है। श्री सिंह ने कहा कि जनता के हक की इस लड़ाई में भाजपा मंडल नवापारा ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के हमारे संगठन का समर्थन है।

सात सूत्रीय मांगों में तीन शिकायत और चार मांगे, जो जनता से सरोकार है - प्रसन्न शर्मा

भाजपा दल के नेता एवं पालिका नेता प्रतिपक्ष प्रसन्न शर्मा ने कहा कि हमारी सात सूत्रीय मांगों में तीन शिकायत और चार मांगे है जिसका सीधे तौर पर जनता से सरोकार है। पहले हमने नगर पालिका अधिकारी एवं अध्यक्ष से उपरोक्त मांगो पर कार्यवाही की मांग की थी, लेकिन सुनवाई नहीं होने पर आंदोलन का सहारा लेना पड़ा है। कार्यक्रम में नपा के पूर्व उपाध्यक्ष दयालू राम गाड़ा एवं मंडल अध्यक्ष उमेश यादव ने भी अपने भाषण में कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। मंडल अध्यक्ष उमेश यादव ने जिला भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष अनिमेष कश्यप के हवाले से कहा कि उन्होंने इस बात की सहमति प्रदान की है कि प्रतिदिन धरना में जिला तथा प्रदेश स्तर के संगठन पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम का संचालन भाजयुमो जिला महामंत्री मुकुंद मेश्राम ने किया। कार्यक्रम में अशोक गंगवाल, अशोक नागवानी, चंद्रिका साहू, दयालूराम गाड़ा, उमेश यादव, परदेशी राम साहू, पार्षदगण प्रसन्न शर्मा, बॉबी चांवला, मायाराम साहू, रवि साहू, ओमकुमारी साहू, योगेंद्र कंसारी, मधु बाफना, अनिता देवांगन, पदमिनी सोनी, मुकुंद मेश्राम, रूपेन्द्र चंद्राकर, भूपेन्द्र सोनी, गुलाब राव, नवल साहू, धीरज साहू, सिंटू जैन, कैलाश तिवारी, हितेश मंडाई, अनस रिजवी, अनुज राजपूत, कमलेश बच्छावत, संजय साहू, जनक कंसारी, रेशम हुंदल, तरुण बाफना, मनीष चौधरी, गुड्डी कंसारी, राहुल सेन, आशीष राजपूत सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news