गरियाबंद

महुआ बिनते अधेड़ पर भालुओं का हमला, गंभीर
30-Mar-2022 2:17 PM
महुआ बिनते अधेड़ पर भालुओं का हमला, गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 30 मार्च।
बुधवार को घुटकुनवापारा के जंगल में महुआ बिनने गए अधेड़ पर भालुओं ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उपचार के बाद रायपुर भेजा गया है।  

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम घुटकुनवापारा निवासी 55 वर्षीय दूज राम पिता फुलसिंग ध्रुव बुधवार सुबह गांव से दो किलोमीटर दूर मिठ्ठू कटेल के जंगल में महुआ एकत्र करने गया था, उसी दौरान तीन भालू एक साथ हमला कर दिया। दूजराम के द्वारा चिल्लाने पर आसपास महुआ बिन रहे लोग उसके तरफ दौड़े, जिससे तीनों भालू भाग निकले, लेकिन उक्त व्यक्ति के कंधा को भालू द्वारा नोच डाला गया, घायल व्यक्ति को आसपास के लोगों द्वारा गरियाबंद जिला अस्पताल लेकर आए और प्राथमिक उपचार कर रायपुर भेजा गया। वन विभाग द्वारा घायल के उपचार के लिए प्राथमिक उपचार के लिए 5 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई है।

जानकारी के अनुसार पिछले दस दिनों में अलग-अलग घटनाओं में तीन व्यक्ति, महुआ एकत्र करने गए थे जिसे भालू ने गंभीर किया है, जिसमें दो लोगों की स्थिती गम्भीर बनी हुई है। इसी तरह बुधवार सुबह फिर एक व्यक्ति के ऊपर भालू ने हमला किया, जिससे वह गम्भीर है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news