रायपुर

बोरझरा से राजधानी की रौशनी होगी मजबूत, लगा नया पावर ट्रांसफार्मर
31-Mar-2022 7:22 PM
बोरझरा से राजधानी की रौशनी होगी मजबूत, लगा नया पावर ट्रांसफार्मर

220 के.व्ही. उपकेन्द्र बोरझरा की क्षमता 669 एमवीए हुई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 31 मार्च।
स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कम्पनी ने वर्तमान में गर्मी बढ़ने के साथ बढ़ते लोड की मांगपूर्ति के लिये 220 के.व्ही. उपकेन्द्र बोरझरा में तीसरा नया  पावर ट्रांसफार्मर स्थापित किया है। इससे राजधानी रायपुर के सभी उपभोक्ताओं सहित औद्योगिक उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली मिलेगी। ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक एस. डी. तेलग ने  इसे ऊर्जीकृत किया।

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनीज के चेयरमेन  अंकित आनंद (आईएएस) ने इस उपलब्धि के लिये ट्रांसमिशन कंपनी की टीम को बधाई दी है। राजधानी एवं औद्योगिक क्षेत्र में बोरझरा स्थित 220 केवीए उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति होती है।

इस उपकेंद्र की क्षमता 509 एमवीए (मेगा वोल्ट एंपीयर) थी। जिसमें 160 एमवीए क्षमता का नया ट्रांसफार्मर और स्थापित किया गया है। जिससे इस उपकेंद्र की क्षमता बढ़कर 669 एम. वी. ए. हो गई। इस नए ट्रांसफार्मर के उर्जीकृत होने से बोरझरा एवं उरला औद्योगिक क्षेत्र के करीब 90 हजार निम्न एवं 200 उच्च दाब उपभोक्ताओं के साथ ही साथ रायपुर शहर के घरेलू उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था और भी सुदृढ़ हो गयी है। इस की लागत लगभग 9.26 करोड़ रूपये है।

इस अवसर पर कम्पनी के कार्यपालक निदेशक कैलाश नारनवरे, मुख्य अभियंता डी.के. चावड़ा, अधीक्षण अभियंता  आर.के. तिवारी,  पी.पी. सिंह,  पी.के. गढ़ेवाल, कार्यपालन अभियंता के.के. यादव, डी.के. देवांगन, निर्माण संभाग के कार्यपालन अभियंता यू.के. यादव एवं अन्य संभाग के सहायक अभियंता तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news