रायपुर

नवा रायपुर में परियोजना प्रभावितों को लागत दर पर मिलेगा दूकान, हॉल और चबूतरा
01-Apr-2022 5:41 PM
नवा रायपुर में परियोजना प्रभावितों को लागत दर पर मिलेगा दूकान, हॉल और चबूतरा

आवेदन 11 तारीख तक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 अप्रैलनवा रायपुर में परियोजना प्रभावितों को दुकान, गुमटी, चबूतरा और हॉल के आबंटन की दिशा में पहल की गई है। पहले चरण में परियोजना प्रभावितों को दुकान आबंटन के लिए आवेदन बुलाए गए हैं। एनआरडीए प्रबंधन ने कहा कि सभी सेक्टरों में निर्मित दुकानों को लागत मूल्य पर लॉटरी के जरिए प्रभावितों को दिया जाएगा।

नवा रायपुर प्रबंधन ने प्रभावितों के पुनर्वास के लिए ठोस पहल की है। वर्तमान में परियोजना से प्रभावित 40 फीसदी लोग आसपास के गांवों में रह रहे हैं। बाकी लोग दूसरी जगह चले गए हैं। विकास प्राधिकरण द्वारा वर्तमान में नवा रायपुर के विभिन्न सेक्टर्स में उपलब्ध सभी 26 हाल, दुकान तथा चबूतरा के परियोजना प्रभावितों को आबंटन किए जाने के लिए आवेदन आमंत्रण सूचना 16 मार्च को प्रकाशित कर दी गई है। इसके तहत आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 11 अप्रैल को अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित है।

नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक विस्तृत आवेदन प्रपत्र प्राधिकरण की वेबसाईट से डाउनलोड कर अथवा प्राधिकरण के कार्यालय से 590 रूपए के आवेदन शुल्क के साथ प्राप्त कर सकते हैं। आवेदक को आवेदन शुल्क के साथ-साथ हॉल, दुकान, चबूतरा के लागत मूल्य का 10 प्रतिशत अर्नेस्ट मनी (ई.एम.डी.) का बैंक ड्राफ्ट एवं अन्य दस्तावेज आवेदन के साथ जमा करने होंगे, जिसका विवरण आवेदन प्रपत्र में दिया गया है। प्रकाशित आवेदन अनुसार हॉल का लागत मूल्य 2 हजार 672 रूपए प्रति वर्गफीट, दुकानों का लागत मूल्य 2 हजार 672 रूपए प्रति वर्गफीट से 4 हजार 356 रूपए प्रति वर्गफीट के बीच तथा चबूतरों का लागत मूल्य 2 हजार 330 रूपए प्रति वर्गफीट है।उल्लेखनीय है कि नया रायपुर के विभिन्न सेक्टरों में निर्मित 75 प्रतिशत दुकान, गुमटी, चबूतरा एवं हॉल का लागत मूल्य पर लॉटरी के माध्यम से नवा रायपुर अटल नगर परियोजना प्रभावितों को दिये जाने की अनुशंसा की गई थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news