रायपुर

पैसा डबल करने का झांसा हो गई 6.85 लाख की ठगी
01-Apr-2022 5:47 PM
 पैसा डबल करने का झांसा हो गई 6.85 लाख की ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 अप्रैल। फाफाडीह की एक महिला से शेयर मार्केट में 25 दिनों मे पैसा डबल करने के नाम पर आरोपी ने 6.85 लाख रूपए ऑनलाइन ठग लिया। गंज पुलिस ने 420 का मामला दर्ज किया।

पुलिस के मुताबिक नर्मदापारा फाफाडीह निवासी दिव्या आरती सिंह ने थाना में शिकायत दर्ज कराई । मो.नं. 9893600238 से फोन आया था। जो खुद को भोपाल में शेयर मार्केट का एजेंट बताया। शेयर मार्केट में पैसा लगाकर 25 दिनों में पैसा डबल करने की बात कही। आरोपी ने फोन पर अपनी बातों में फंसा कर आरती सिंह को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के नाम पर पूरी जानकारी ली। और खाते से 6.85 लाख रूपए धोखे से निकाल लिया। 25 दिन बाद आरोपी का ना कोई फोन आया ना कोई मेसेज खाते में पैसा भी नहीं आया।  थाने में शिकायत के आधार पर गंज थाना पुलिस और सायबर सेल की टीम ने आरोपी के खिलाफ 420 का अपराध दर्ज किया।

पुलिस मोबाइल नम्बर को ट्रेस कर आरोपी की तलाश में जुटी ।

फोन-पे के नाम से वसूले 98 हजार

रायपुर, 1 अप्रैल।  देवेन्द्रनगर इलाके में ऑनलाइन पेमेंट ऐप मेंटेनेंस के नाम पर महिला के बंैक खाते से 98 हजार रूपए निकाल लिए । पुलिस ने अपराध दर्ज किया। देवेन्द्रनगर सतनामीपारा गुढिय़ारी निवासी निशा ओगरे के मोबाइल पर आरोपी के मो. नं. 8389004672 से फोन आया था। उसने खुद को फोन-पे ऑनलाइन पेमेंट ऐप का कस्टमर केयर अधिकारी बताया। कहा की फोन-पे ऐप के कैश बैक और कैश रिसीव  सिस्टम में सुधार करने की बात कही, जिसके बाद आरोपी ने आईएसएल लाइट ऐप का लिंक भेजा था। जिसे डॉउनलोड करने के बाद आरोपी ने निशा के बैंक  खाते से ऑनलाइन 98 हजार रूपए निकाल लिए। जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कर नम्बर  ट्रेस कर ऑनलाइन ठगों की तलाश करने कहा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news