रायपुर

फलाहार हुआ महंगा, पर उपासना बेअसर
02-Apr-2022 5:55 PM
फलाहार हुआ महंगा, पर उपासना बेअसर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 अप्रैल। शनिवार से चैत्र नवरात्र शुरू होते ही फलाहार के दाम में बड़ी उछाल आई है। पहाड़ी राज्यों में उत्पादन में कमी के चलते सेब, संतरा जैसे फलों की आवक भी घटी है। इसलिए इस साल माता की भक्ति पर महंगाई का बड़ा असर नजर आ रहा है। लेकिन श्रद्धालु इससे भी पीछे नहीं हट रहे हैं। इस समय माता के भक्त नवदिन उपवास रहकर माता की उपासना करते है, फलों का प्रसाद और फलाहार करते है । बाजार में फलों की मांग बढ़ जाती है। सेब, केला, अनार, आलू, टमाटर नीबू तथा खीरा आदि महंगे हो गए हैं । इनके दामों में करीब 20 से 25 फीसदी तक उछाल आया है। अभी दामों में अगले 9 दिन तक  तेजी बनी रहेगी। थोक व्यापारी की दरों के अलावा फुटकर फल विक्रेता अपनी ओर से दरों में एक-दो रूपए बढ़ोत्तरी कर बेच रहे हैं।

 फल विक्रेता रामनारायण सोनी ने बताया कि इन दिनों आलू , नींबू की खपत अधिक होने के साथ मंडी में आवक कम हो जाती है । अधिक मांग के चलते आपूर्ति नहीं हो पाती है । इससे दाम बढ़ जाते हैं ।

रामनारायण पिछले 20 सालों से फलों का व्यवसाय कर रहे हैं, गर्मी के मौसम के चलते फलों का उत्पादन कम हो जाता है। स्थानों बाजार में फलों की पूर्ति नहीं हो पाती विदेशों से निर्यात फल बाजार में आने से फलों के दाम बढ़ जाते है। फल विक्रेता रौशन कुमार ने बताया कि थोक मार्केट से ही फलों के दाम बढ़े हुए हैं । उनका कहना है कि नवरात्र पर्व में उपवास रखने वाले लोग आलू , टमाटर की चटनी व खीरा आदि खाते हैं। इसलिए इनके दामों में वृद्धि हुई है।

फलों का बाजार दर

सेब 180 से 200 प्रति किलो

अनार 80 से 120 

मौसंबी 45 से 50 

अंगूर 100 से 120

चीकू 70 से 80 

आलू 25 से 30 रुपए

केला 40 से 60 रुपये दर्जन

उत्पादन में कमी के चलते छत्तीसगढ़ में आवक कमजोर है इसलिए फलों के दाम में 20 से 25 फीसदी वृद्धि हुई है। यह पूरे 9 दिन रहने की संभावना है।

-श्रीनिवास रेड्डी

अध्यक्ष फल सब्जी थोक विक्रेता संघ

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news