रायपुर

पांच पीढ़ी वाला कांग्रेसी भाजपा में जाने का प्रश्न ही नहीं, केजरीवाल से मुलाकात नहीं
02-Apr-2022 5:57 PM
पांच पीढ़ी वाला कांग्रेसी भाजपा में जाने का प्रश्न ही नहीं, केजरीवाल से मुलाकात नहीं

जो होना है जल्द होगा, देर नहीं होगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 अप्रैल। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव शनिवार को रायपुर प्रेस क्लब के प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में आमंत्रित थे। इस दौरान पत्रकारों के सवालों का उन्होंने बड़ी संजिदगी से जवाब दिया। भाजपा प्रवेश या आप पार्टी के बढ़ते प्रभाव के बीच उनके झुकाव की चर्चा पर सिंहदेव ने स्पष्ट किया कि आप के लोगों ने मुझसे संपर्क किया है, लेकिन खुलकर कहता हूं केजरीवाल से मेरी मुलाकात कभी नहीं हुई। उन्हें नहीं लगता कि छत्तीसगढ़ में आप फिलहाल तीसरा विकल्प होगा। उन्होंने कहा मैं पांच पीढ़ी वाला कांग्रेसी हूं, भाजपा प्रवेश सोच भी नहीं सकता। उनके साथ कई मुद्दों पर विरोध है। वैसे बीजेपी वाले मुझे मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे।

एक प्रश्न के जवाब ने सिंहदेव ने कहा कि अभी एक चाहत बची हुई है। उम्मीद है पूरी होगी। बातें हुई है सब कुछ सकारात्मक है, समय आ गया है उसे अंजाम तक ले जाने का। कई बातें भविष्य के गर्भ में है। अब डिलीवरी होने वाली है क्या होगा नहीं पता है पर कुछ तो होगा। राजनीति में कही गईं बातें कई बार पूरी होती है कई बार पूरी नहीं होती। देखो क्या होगा, जो होना अब जल्द होगा। भाजपा प्रवेश की खबरों का उन्होंने कहा भाजपा में नहीं जाऊंगा। कांग्रेस में मेरी 5 पीढ़ी रह चुकी है। जिस दल से मेरे वैचारिक मदभेद है वहां मैं कभी नहीं जाऊंगा। मै कांग्रेस के बाहर अपने आप को सोच ही नहीं सकता। सिंहदेव ने कहा कि हम चुनाव जीते तो हाईकमान के द्वारा 4 लोगों को बुलाया गया था। वहां चर्चा के बाद जो परिस्थिति बनी सबके सामने है। उससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता। मैं अनुशासन प्रिय हूं, पार्टी के अनुशासन में बंधा हुआ हूं, आज नहीं बोल पाऊंगा। कल का नहीं कह सकता। अभी अंतिम हां या ना नहीं हुआ है। अब परिवर्तन होगा या नहीं ये आलाकमान को तय करना है पर मुझे लगता है कि अब इसमें देर नहीं होगी। एक अन्य प्रश्न के जवाब में सिंहदेव ने कहा कि संख्या बल (फिगर) का कोई महत्व हमेशा नहीं रहता। जब जोगीजी बने थे तब कितने लोग थे। राजनीति में 1+1 =2 नहीं होता। परिस्थिति जन्य होता है। जब जो सामने होता है वही होता है।

अपनी महत्वाकांक्षी योजना यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम पर सिंहदेव ने कहा कि यूनिवर्सल हेल्थ बेनीफिट एक कांसेप्ट है ये स्कीम के नहीं। सभी लोगों को निशुल्क स्वस्थ्य सुविधा देना इसका मकसद है। ये मकसद काफी हद तक पूरा हो रहा है। 20 लाख तक का कवर अप राज्य सरकार दो साल से दे रही है। और मुख्यमंत्री की अनुमति से उसे ऊपर की भी 14 बीमारी का इलाज हो रहा है कांसेप्ट पूरा हो रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news