रायपुर

चोरी के मोबाइल खरीदने वाले, और चोर गिरफ्तार
02-Apr-2022 5:59 PM
चोरी के मोबाइल खरीदने वाले, और चोर गिरफ्तार

खरीदने वाला एक रायपुर का और दूसरा धमतरी निवासी, 1.35 लाख के 9 मोबाइल जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 अप्रैल। डीडी नगर और सरस्वती नगर पुलिस ने बीते दो दिनों में चोरी के मोबाइल खरीदने वाले युवक, और दो चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरी के ये मोबाइल घर के भीतर से चुराए गए थे। तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 454, 380 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया।

डीडी नगर पुलिस के अनुसार सत्यम विहार कॉलोनी निवासी राहुल परिहार गुरूवार को सुबह घर के हॉल में अपने मोबाईल फोन को टेबल में रखकर उपर रूम में चला गया था। घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ था। राहुल करीबन 12.00 बजे नीचे हॉल में आकर देखा तो उसका मोबाईल नहीं था। कोई अज्ञात चोर के घर के खुले दरवाजे से कमरे अंदर प्रवेश कर हॉल के टेबल में रखें मोबाईल फोन को लेकर फरार हो गया।

दूसरी घटना कोटा गायत्री मंदिर के पीछे कॉलोनी की है। यहां रहने वाले मोहित अग्रवाल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह 22 मार्च की रात घर में सो रहा था। सुबह उठकर देखा, तो बिस्तर में रखा 2 नग मोबाईल फोन एवं पर्स जिसमें नगदी रकम 13,700 रूपये रखा था, नहीं था। कोई अज्ञात चोर सुबह के समय प्रार्थी के घर के मेन दरवाजा का कुंदा हटाकर अंदर प्रवेश कर कमरे में रखें मोबाइल चोरी कर ले गया।

इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने टीम बनाकर चोरों की पतासाजी के निर्देश दिए थे। इस टीम में शामिल एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट, थाना डीडी नगर एवं सरस्वती नगर के कर्मियों ने प्रार्थियों सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया। साथ ही घटना स्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज को भी खंगाला। इसी दौरान मोहित अग्रवाल के घर एक युवक मोबाइल लेकर जाता नजर आया।  पुलिस टीम ने फुटेज में दिख रहे लडक़े की पहचान रामसागर पारा आजाद चौक निवासी अंकित मिश्रा के रूप में की गई, जो पूर्व में भी अलग- अलग थानों से चोरी के प्रकरणों में कई बार जेल जा चुका है। 

आरोपी अंकित मिश्रा ने  पूछताछ में इन दो घटनाओं के अलावा अलग -अलग थाना क्षेत्रों के मकानों में सुबह के समय प्रवेश कर अन्य 06 नग मोबाईल फोन भी चोरी करना बताया। साथ ही उसने चुराए गए ये मोबाइल फोन को गौरव उर्फ नरेश अम्बवानी को बेचने की जानकारी दी। इस पर पुलिस ने रामकुंड निवासी नरेश अम्बानी को पकड़ा। पूछताछ में नरेश अम्बानी द्वारा कुछ मोबाईल को अपने पास होना तथा कुछ मोबाईल को धमतरी निवासी मुकेश साहू को बेचा। धमतरी पुलिस की मदद से मुकेश साहू को भी पकड़ा गया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की कुल 09 नग मोबाईल फोन कीमती 1,35,000/- रूपये जप्त किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news