रायपुर

सैप्टिक टैंक में जहरीली गैस जांचने निगम ने मंगाया गैस मॉनिटर
02-Apr-2022 5:59 PM
सैप्टिक टैंक में जहरीली गैस जांचने निगम ने मंगाया गैस मॉनिटर

इमरजेंसी के लिए आक्सीजन और सुरक्षा किट भी

रायपुर, 2 अप्रैल। रायपुर नगर निगम द्वारा सैप्टिक टँकियों की सफाई में जुटे 40 से अधिक कर्मचारियों को सुरक्षा के लिए आवश्यक किट प्रदाय किया गया है। निगम में अब गैस मॉनिटर भी उपलब्ध है जिसकी मदद से सन्देह होने पर टँकियों में जहरीली गैस की जांच की जा रही है।

निगम के स्वच्छ भारत मिशन अभियान के सहायक नोडल अधिकारी योगेश कड़ू ने बताया कि  सक्शन मशीनों में काम करने वाले 40 से अधिक कर्मचारियों के सुरक्षा के लिए भी इंतजाम किया गया है। इसके तहत उन्हें मास्क, ग्लब्स, पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट, गम बूट, हेलमेट, गॉगल और पीपीई किट उपलब्ध करा दी गई है। जिस सैप्टिक टैंक में सन्देह होता है कि उसमें जहरीली गैस हो सकती है, उसका गैस मॉनिटर मशीन से जांच किया जाता है। कर्मचारियों के लिए इमरजेंसी होने पर आक्सीजन की भी व्यवस्था रखी गई है। कड़ू ने बताया कि इस काम में लगे कर्मचारियों को समय - समय पर विशेषज्ञों के द्वारा ट्रेनिंग भी दिलवाई जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news