सरगुजा

भाजपा ने महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे को सौंपा ज्ञापन
03-Apr-2022 9:31 PM
भाजपा ने महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे को सौंपा ज्ञापन

अंबिकापुर-जबलपुर ट्रेन को चलाने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 3 अप्रैल।
भाजपा ने अंबिकापुर-जबलपुर ट्रेन को चलाने की मांग को लेकर महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे को ज्ञापन सौंपा।

अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों का वर्तमान में परिचालन बंद हैं, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि कोरोना की रफ़्तार धीमी पडऩे पर रेलवे विभाग के द्वारा पूरे देश भर में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई पैसेंजर एवं एक्सप्रेस का परिचालन शुरु किया गया था।

यात्रियों को हो रही भारी असुविधा को ध्यान में रखते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह के नेतृत्व में भाजपा जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता, प्रशान्त शंकर त्रिपाठी, विकाश पाण्डेय, रुपेश दुबे, अभिषेक शर्मा, विश्व विजय सिंह तोमर, संजीव वर्मा, निशान्त सिंह, रोहित कुशवाहा, दीपक यादव एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन पहुंच कर महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के नाम स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपकर ट्रेन को पुन: चलाने की मांग की।

भाजपा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने रेल्वे महाप्रबंधक से दूरभाष पर चर्चा करते हुए ट्रेन परिचालन के अभाव में यात्रियों को हो रही कठिनाइयों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि अम्बिकापुर से जबलपुर तक चलने वाली कुर्सीयान ट्रेन जो कि इस रुट में चलने वाली एकमात्र ट्रेन है, उसे पुन: शुरु किया जाना चाहिए। अम्बिकापुर से शहडोल तक जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को पूर्व समयानुसार 8.30 बजे का परिचालन पुन: शुरू किया जाए, अम्बिकापुर से शहडोल मैमो का परिचालन पूर्व समय अनुसार अम्बिकापुर से छुटने का समय 3 बजे किया जाये ताकि अनुपपुर से रात्रिकालीन सुपर फ़ास्ट एक्सप्रेस जो अन्य राज्यों को जाती है, मनेद्रगढ़ अनुपपुर पैसेंजर का परिचालन दोपहर 12 बजे पुन: चालू किया जाये।

उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से तत्काल पहल करने पर बल दिया है, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news