सरगुजा

नपं अध्यक्ष ने चलते-फिरते अस्पताल का किया उद्घाटन
03-Apr-2022 9:35 PM
नपं अध्यक्ष ने चलते-फिरते अस्पताल का किया उद्घाटन

एमएमयू वैन से घर पहुंच लोगों को मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा

लखनपुर,3 अप्रैल। नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री दिनेश साहू ने रविवार की सुबह लगभग 10 बजे मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रभाकर शुक्ला, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू, पार्षद मालती कश्यप, एल्डरमैन अमिता चंदेल की मौजूदगी में वार्ड-3 विनोद कश्यप घर के समीप मोबाइल मेडिकल यूनिट वैन का शुभारंभ किया।

मोबाइल मेडिकल यूनिट वेन से लखनपुर नगर पंचायत के समस्त वार्डों में जाकर लोगों की निशुल्क जांच सह उपचार तथा निशुल्क दवा मिलेगी। जरूरतमंद गरीब तबके के लोगों को बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की शुरुआत हुई है। लोगों के द्वार तक पहुंचने वाली मोबाइल मेडिकल यूनिट यह बस स्वयं में पूरा अस्पताल है। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत एक बस को पूरी तरह से लैब और ओपीडी की तरह बनाया गया है। मोबाइल मेडिकल यूनिट में खून, मल मूत्र, थूक, टीबी, थायराइड, मलेरिया, टाइफाइड कुल मिलाकर 171 प्रकार की जांच कुशल लैब टेक्नीशियन द्वारा अत्याधुनिक मशीनों से की जाएगी। ईसीजी,ब्लड प्रेशर, पल्स,ऑक्सीमीटर जैसे स्वास्थ्य उपकरण इसमें उपलब्ध है।

सरगुजा संभाग के कोऑर्डिनेटर गौरी शंकर साहू के मार्गदर्शन में मोबाइल मेडिकल यूनिट वैन के माध्यम से मेडिकल ऑफिसर लैब टेक्नीशियन फार्मासिस्ट नर्स के द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सुविधा लोगों को मुहैया हो सकेगी, जो लखनपुर नगरी क्षेत्र में घर घर पहुंच लोगों का निशुल्क जांच कर उपचार किया जाएगा।

मोबाइल मेडिकल यूनिट के शुभारंभ के अवसर पर नगर अध्यक्ष सावित्री दिनेश साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू, मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रभाकर शुक्ला, वार्ड पार्षद मालती कश्यप, एल्डरमैन अमिता चंदेल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शैलेंद्र गुप्ता, विनोद कश्यप सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे। सभी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मोबाइल मेडिकल यूनिट का स्वागत किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news