रायपुर

रायपुर में ठगी के बाद फंसा अंतर्राज्यीय गैंग, महाराष्ट्र बार्डर के पार से चार बंदी
04-Apr-2022 5:28 PM
 रायपुर में ठगी के बाद फंसा अंतर्राज्यीय गैंग, महाराष्ट्र बार्डर के पार से चार बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 अप्रैल। दोपहिया में घूम-घूमकर पता पूछने और समस्या निवारण का झांसा देकर महिलाओं को ठगने वाले एक अंतर्राज्यीय गैंग का खुलासा हुआ है। एंटी क्राइम एंड साइबर सेल की यूनिट ने चार बदमाशों को दबोचा है जिनसे गोलबाजार क्षेत्र में बुजुर्ग महिला से ठगी का खुलासा हुआ। इसके पहले आरोपी गैंग ने दूसरे प्रांतों में दस्तक देकर कई लोगों को शिकार बनाया था। क्राइम यूनिट के बताए अनुसार सोमवार को आरोपी जोहर अली निवासी मेरठ, सादिक हुसैन उत्तराखंड, शहजाद मोहम्मद उत्तराखंड और समसूद्दीन को गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश किया। आरोपियों की निशानदेही पर दो दोपहिया वाहन और नगदी रकम के साथ मोबाइल फोन बरामद किया। पुलिस ने बताया चारों आरोपी अपने चार अन्य दोस्तों अख्तर अली, खालिक अली, इब्राहिम मोहम्मद और अकरम जो फरार हो गए, उनके साथ दोपहिया वाहन में घूमकर ठगी की घटना को अंजाम दिया। रायपुर में एक अप्रैल को गोल बाजार थाना क्षेत्र में जलेबी खरीदकर घर लौट रही महिला लक्ष्मी गुप्ता को बेटे की परेशानी दूर करने की बात कहकर ठगी की थी। पुलिस ने बताया रायपुर में वारदात के बाद आरोपी महाराष्ट्र की ओर भाग निकले थे। इसी दौरान चार लोगों में से दो का एक्सीडेंट हो गया। घटना के बाद सभी एक ढाबा में रूके थे। इनके संदिग्ध ठिकाने का जब पता चला पुलिस टीम ने उन्हें दबोच लिया। रायपुर के मामले में पूछताछ के अलावा आरोपी ठग गिरोह ने मुगल सराय, ससाराम बिहार, और औरंगाबाद में वारदातें कबूल की। वहां की लोकल पुलिस से संपर्क साधा जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news