रायपुर

स्टेशन रोड में 20 बोरी डिस्पोजल गिलास, पानी पाउच जब्त
04-Apr-2022 6:48 PM
स्टेशन रोड में 20 बोरी डिस्पोजल गिलास, पानी पाउच जब्त

100 से अधिक दुकानों की जांच, 20 हजार का जुर्माना वसूला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 अप्रैल।
नगर निगम रायपुर के सभी 10 जोनों में आज जोन स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा अपने-अपने जोन के बाजारों में प्रतिबंधित पॉलीथिन पर कार्यवाही के रूप में दुकानों की आकस्मिक जाँच एवं निरीक्षण, प्रतिबंधित पॉलीथिन मिलने पर उसकी स्थल पर तत्काल जब्ती की।  

निगम जोन 1 स्वास्थ्य विभाग ने आज 36 दुकानों से प्रतिबंधित पॉलीथिन की जब्ती की एवं सम्बंधित दुकानदारों से कुल 2450 रूपये जुर्माना उन्हें भविष्य के लिये कड़ी चेतावनी देते हुए जोन कमिश्नर कृष्णा देवी खटीक एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी उमेश नामदेव की उपस्थिति में वसूला.

जोन 2 : स्वास्थ्य विभाग ने रेल्वे स्टेशन मार्ग में 24 दुकानों की आकस्मिक जाँच एवं निरीक्षण कर जोन कमिश्नर विनोद पाण्डेय एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी रवि लावनिया की उपस्थिति में 20 बोरी पानी पाउच एवं डिस्पोजल गिलास की जब्ती कर सम्बंधित 24 दुकानदारों को कड़ी चेतावनी देकर उनसे कुल 4850 रूपये का जुर्माना वसूला.

जोन 4 : स्वास्थ्य विभाग ने जोन कमिश्नर विनय मिश्रा एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी चंद्रशेखर श्रीवास्तव की उपस्थिति में बूढ़ेश्वर मंदिर से लेकर श्रीगणेश मंदिर बुढ़ापारा तक 18 दुकानों में जाँच के दौरान मिली प्रतिबंधित पॉलीथिन की जब्ती की गयी एवं 2650 रूपये का जुर्माना वसूला गया.

जोन 5 : स्वास्थ्य विभाग ने जोन कमिश्नर महेंद्र पाठक एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी भूषण ठाकुर की उपस्थिति में जोन के तहत आने वाले डॉक्टर खूबचंद बघेल वार्ड नम्बर 68 के बाजार चौक एवं जोन के तहत रायपुरा चौक सहित जोन 5 के सभी वार्डों के मुख्य बाजारों में अभियान चलाकर दुकानों से डिस्पोजल गिलास एवं प्रतिबंधित पॉलीथिन की जप्ती करते हुए कुल 4650 रूपये का जुर्माना किया।

जोन क्षेत्र के बाजार में 34 दुकानों पर जाँच में प्रतिबंधित पॉलीथिन की जब्ती होने पर सम्बंधित दुकानदारों से कुल 3400 रूपये का जुर्माना वसूला। जोन 9 की टीम ने जोन के तहत मोवा में स्थित खुशी ट्रेडर्स के संचालक पर डिस्पोजल पानी पाउच बड़ी संख्या में जब्त करने के साथ ही स्थल पर सीलबंदी की कार्यवाही की एवं दुकानदार को भविष्य के लिये कड़ी चेतावनी देकर 3000 रूपये का जुर्माना वसूला।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news