सरगुजा

आइसक्रीम व बर्फ बेचकर जीवन यापन के लिए दिव्यांग कर रहा जद्दोजहद
04-Apr-2022 7:55 PM
आइसक्रीम व बर्फ बेचकर जीवन यापन के लिए दिव्यांग कर रहा जद्दोजहद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 4 अप्रैल।
सरगुजा जिला के लखनपुर विकासखंड के बन्धा निवासी दिव्यांग युवक मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल से बर्फ व आइसक्रीम बेचकर जीवन यापन कर रहा है।

बन्धा चारपारा निवासी छतर राम ने बताया कि वह बचपन से ही दिव्यांग है। विगत वर्षों पूर्व उसका विवाह हुआ था, रोजगार नहीं होने तथा गरीबी होने के कारण पत्नी उसे छोडक़र चली गई। शासन की ओर से उसे 35 किलो निशुल्क चावल, साढ़े 300 का विकलांग पेंशन मिलता है, परंतु उतने में युवक का गुजारा नहीं हो पाता है।

लगभग 2 माह पूर्व शासन की ओर से लखनपुर जनपद कार्यालय में निशुल्क मोटराइज्ड ट्राई साइकिल मिलने उपरांत प्रतिदिन दिव्यांग युवक विगत 1 माह से प्रतिदिन दो सौ से 300 का आइसक्रीम बर्फ खरीद कर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में घूम घूम कर आइसक्रीम व बर्फ बेचता है। प्रतिदिन डेढ़ सौ से ढाई सौ रुपये तक का आइसक्रीम बर्फ बेच पाता है। प्रतिदिन 50 से 100 रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है। दिव्यांग युवक को जीवन यापन करने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ रहा है।

 दिव्यांग युवक ने शासन प्रशासन से रोजगार उपलब्ध कराए जाने की मांग की है जिससे वह अपना भरण-पोषण बेहतर तरीके से कर सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news