रायपुर

अविनाश चंपावत जा रहे केन्द्र, एक प्रमुख सचिव भी जुटे
05-Apr-2022 5:50 PM
अविनाश चंपावत जा रहे केन्द्र, एक प्रमुख सचिव भी जुटे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 अप्रैल। प्रदेश के दो और आईएएस अफसर केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की तैयारी में है। जबकि एक महिला आईएएस ने कैडर परिवर्तन के लिए केन्द्र, और राज्य सरकार को आवेदन दिया है। उनके प्रति आईपीएस अफसर हैं।

प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक 2003 बैच के आईएएस अविनाश चंपावत को कार्यमुक्त करने की कार्रवाई चल रही है। अविनाश इस समय सचिव स्तर के अफसर हैं, और उन्हें डायरेक्टर पंचायत के साथ संसदीय कार्यविभाग में सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। इसके प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला हैं। अविनाश अपनी पोस्टिंग से संतुष्ट नहीं हैं। इसके चलते ही उन्होंने केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए प्रयास किया था। अविनाश चंपावत के रिलीव होने के बाद उनकी आईपीएस पत्नी गृह विभाग में सचिव नेहा चंपावत भी केन्द्र में जा सकती हैं। इनके अलावा एक और अफसर ने भी प्रतिनियुक्ति पर केन्द्र में जाने की कोशिशें तेज कर दी हैं। वे इस समय एक अहम विभाग में प्रमुख सचिव हैं। वे राज्य के अफसरों में एकमात्र ऐसे हैं जिन्होंने केन्द्र में लंबी अवधि गुजारकर 2017-18 में ही छत्तीसगढ़ लौटे थे। इधर 2020 बैच की आईएएस अफसर श्वेता सुमन ने भी कामन कैडर के तहत कैडर परिवर्तन का आवेदन दिया है। श्वेता विवाहोपरांत कामन कैडर का आवेदन दिया है। वह इस समय सरगुजा में एडिशनल कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। राज्य में हाल के महीनों में रिटायरमेंट और केन्द्रीय प्रतिनियुक्तियों के चलते आई अफसरों की कमी को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा एनओसी दे दिए जाने के संकेत हैं। छत्तीसगढ़ के एक दर्जन आईएएस अफसर प्रतिनियुक्ति पर केन्द्र या अपने गृह राज्य में कार्यरत हैं। इनमें बीवीआर सुब्रमण्यिम, अमित अग्रवाल, ऋचा शर्मा, निधि छिब्बर, विकास शील, सुबोध सिंह, एम गीता, निहारिका बारीक (अवकाश पर), सोनमणि वोरा, रोहित यादव, ऋतु सेन, संगीता पी, अमित कटारिया, रजत कुमार, श्रुति सिंह, एलेक्स पॉल मेनन (तमिलनाडू) प्रमुख है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news