रायपुर

अज्ञात फोन धारक के झांसे में आई महिला, खाते से रकम पार
05-Apr-2022 5:51 PM
अज्ञात फोन धारक के झांसे में आई महिला, खाते से रकम पार

रायपुर, 5 अप्रैल। शंकर नगर इलाके में रहने वाली एक महिला से मोबाइल टावर के नाम पर ठगी करने का पता चला है। महिला ने सिविल लाइंस थाना आकर अज्ञात ठग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया। मंगलवार को पुलिस ने बताया, प्रार्थी राशी सुराना से किसी अज्ञात शख्स ने ठगी कर ली। उसके खाते से 93,934.56 रू गायब कर दिए। महिला ने बताया उन्होंने आर आर इंटरप्राईजेश से  एक एयर टावर मशीन मंगाया जिसका बिल्टी नं 218752633  जो मुझे 31 मार्च तक मिल जाना था। लेकिन समय के बाद भी सामान नहीं आया। डब्लू ई कोरियर से बात करने के लिये गूगल से नंबर खोजा तो मुझे एक  नं  9348466954  मिला जिस पर संपर्क करने पर फोन धारक ने कहा हम गति कोरियर से बोल रहे है। पूछा कि मेरा एयर टावर मशीन अभी तक  नही मिला है तो उन्होने कहा कि मेरा कलिग आपसे  तुरंत संपर्क करेगा तो आप उसे डिटेल बता देना। इसके बाद फोन रखते ही दूसरे नंबर से कॉल आया। प्रार्थी ने बताया कॉल करने वाले ने कहा कि आपके पास एक लिंक आयेगा उसे क्लिक करते ही आगे का प्रोसेस होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news