रायपुर

साईं वाटिका डकैती फॉलोअप : पुलिस को यकीन डकैत असल में पेशेवर चोर, धार और महाराष्ट्र में खोजबीन तेज..राज्य के बाहर भी एक शहर में बिल्कुल ऐसी लूट
05-Apr-2022 6:02 PM
साईं वाटिका डकैती  फॉलोअप : पुलिस को यकीन डकैत असल में पेशेवर चोर, धार और महाराष्ट्र में खोजबीन तेज..राज्य के बाहर भी एक शहर में बिल्कुल ऐसी लूट

रायपुर रेलवे स्टेशन में मिला फुटेज, जेवर लूट के बाद आरोपी

अंधेरा छंटने के पहले ही भागे, जिस घर में डकैती हुई दो साल से कभी

भी नहीं लगा था दरवाजे का कुंडा, पालतु कुत्तों के भरोसे रखवाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 अप्रैल। साई वाटिका देवपुरी में रविवार की रात हुई डकैती में पुलिस को यकीन है कि वारदात के पीछे कोई पेशेवर डाकू नहीं बल्कि आदतन चोर गैंग शामिल है। मध्यप्रदेश के धार और फिर महाराष्ट्र के लिए पुलिस टीमें रवाना हुई है जहां बीते दिनों हुई कुछ घटनाओं को लेकर अहम सुराग मिले हैं।  सूत्र के मुताबिक  रायपुर में डकैती के ठीक पहले राज्य के बाहर एक शहर में भी बिल्कुल ऐसी वारदात हुई है।

वहां भी चोरी की नीयत से आरोपी घर में घुसे और वहां डरा धमकाकर परिवार से जेवर-नगदी लूटे। सांई वाटिका में भी हुबहू उसी तरीके से वारदात को अंजाम दिया। हालांकि चोरों की संख्या पांच से ज्यादा थी इसलिए पुलिस ने डकैती के तहत मामला दर्ज किया। मेडिकल कारोबारी दिनेश साहू और उनके परिवार का कहना है, वे पिछले दो सालों से कभी भी दरवाजे का कुंडा नहीं लगाए थे। घर में दो पालतु कुत्ते रखे होने की वजह से उन्हें कभी कोई डर नहीं लगा था। एक महीने पहले एक कुत्ते की मौत हो गई इसके बाद उनके यहां बदमाशों ने धावा बोला। उम्रदराज दूसरे कुत्ते की मौजूदगी में परिवार को बंधक बनाकर आरोपी कैश और दस लाख से ज्यादा के जेवरात ले भागे।

एंटी क्राइम एंड सायबर सेल यूनिट की टीमों में से दो टीमें धार और महाराष्ट्र के लिए रवाना कर दी गई है। एक अफसर के मुताबिक इस तरह का गैंग धार और महाराष्ट्र में सक्रिय है। रायपुर के रेलवे स्टेशन में अल सुबह कुछ फुटेज मिले हैं जिसमें संदिग्ध नजर आए हैं। अभी इन संदिग्धों का पूरी तरह से पहचान होना बाकी है। महाराष्ट्र और धार की लोकल पुलिस की मदद ले रहे हैं। पुलिस का यकीन है पेशेवर डकैतों से कहीं अलग इस गैंग ने सिर्फ ताला तोडऩे वाले औजार जैसे लोहे की राड, पेचकस और पेंचिस जैसी सामग्रियों का इस्तेमाल किया है। आमतौर पर पेशेवर चोरों का यही पैटर्न होता है जब घर घुसकर शातिर लॉकर या फिर आलमारियों में चोरी करते हैं। राड कई बार दरवाजा खोलने के लिए इस्तेमाल करते हैं।

दोंदे में थकी पुलिस टीमें

दिसंबर महीने की 17 तारीख को भी परिवार की मौजूदगी में रेखा बाई रात्रे के मकान में घुसकर नगदी जेवरात उड़ाने वालों को पुलिस अब तक नहीं ढूंढ सकी है। बता दें सांई वाटिका की तरह यहां भी जब परिवार गहरी नींद में था, गैंग ने दस्तक देकर सामान बटोरा। सांई वाटिका में शातिर नगदी जेवरात लूटने के बाद भी एक दूसरा सामान मोपेड ले गए। दोंदे में इस गैंग ने नगदी-जेवर साफ करने के बाद एक पुरानी पेटी भी उठाकर भागे। हालांकि यह पेटी घर से कुछ ही दूरी पर एक खार में खाली पड़ी मिली। बदमाशों ने अंदर रखे सारे सामान गायब कर दिए।

अभी तक हथियार अड़ाकर ही डकैती

रायपुर में एक निजी अस्पताल और सेल टेक्स वकील समता कॉलोनी में हुई डकैती की वारदातों में पेशेवर गैंग ने धारदार हथियार या फिर कट्टा अड़ाकर भयकारित किया है, लेकिन सांई वाटिका में पहुंचने वाले बदमाशों के पास अभी तक किसी जानलेवा हथियार के रखे जाने की पुष्टि  नहीं हुई है। दंपत्ति के बयान में भी यही बात सामने आई है जब उन्होंने कोई कट्टा या फिर गंडासा, चाकू-तलवार रखे होने की बात से इंकार किया है। हालांकि आरोपी अपने पास जो राड और डंडे रखे थे उससे जानलेवा हमला कर सकते थे।

कैमरा 1 और मकान 180 पार

सांई वाटिका में सिर्फ एक कैमरा लगा हुआ है। वह भी काफी सस्ता और टिकाऊ किस्म का है जिसमें रात का फुटेज साफ नहीं दिख रहा है। ऐसे में पुलिस के लिए भी परेशानी बढ़ गई है। इस कॉलोनी में 180 से ज्यादा मकान है लेकिन सिर्फ एंट्री वाले गेट में एक जगह पर कैमरा लगाकर सुरक्षा के नाम पर खानापूर्ति की गई है। बड़ी कॉलोनियों में समितियों और बिल्डरों की बैठकें लेकर पुलिस ने कई बार एहतियात बरतने निर्देश दिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news