गरियाबंद

जन चौपाल में कलेक्टर ने सुनी समस्याएं
05-Apr-2022 6:42 PM
जन चौपाल में कलेक्टर ने सुनी समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबन्द, 5 अप्रैल। जिला मुख्यालय गरियाबंद में प्रत्येक सप्ताह सोमवार को आयोजित जन चौपाल में कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर एसडीएम विश्वदीप ने लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौंके पर आवेदको उनकी समस्या के निराकरण के संबंध में अवगत कराने कहा। जन चौपाल में 34 लोगों ने अपनी समस्या संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये।

इनमें प्रमुख रूप से गरियाबंद के राजू यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने, ग्राम भेंडरी के होमेश्वरी साहू ने श्रमिक मृत्यु योजना का लाभ दिलाने, रावनडिग्गी के सोहनलाल ने  पुल-पुलिया निर्माण में अधिग्रहित भूमि का मुआवजा राशि दिलाने, मजरकट्टा के गोवर्धन बंजारे ने मुआवजा राशि दिलाने, ग्राम परतेवा के देवेश साहू ने विकलांग पेंशन दिलाने, ग्राम भसेरा के फुलेश कुमार केंवट ने कृषि भूमि बंटाकन एवं ऋण पुस्तिका अलग बनाने, ग्राम गायडबरी के हीराबाई ने अपूर्ण निर्माण कार्यो की जांच कराने, भेजराडीह के दाऊलाल ने जमीन सीमांकन कराने, सडक़परसुली के रामेश्वर दीवान ने फसल क्षतिपूर्ति राशि दिलाने, बिडोरा के यशवंत धु्रव ने जमीन बिक्री की स्वीकृति देने, ग्राम सारागांव के हेमनारायण धु्रव ने अतिक्रमण हटाने, ग्राम कोचबाय के खेमनारायण ने आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने, ग्राम गंजईपुरी के लोगों ने विद्युत क्षमता बढ़ाने 100 केव्ही का ट्रांसफार्मर लगाने, ग्राम गाड़ाघाट में सामुदायिक भवन निर्माण में राशि स्वीकृत कराने तथा ग्राम पंचायत पण्डरीपानी में अतिवृष्टि से हुए मकान क्षति मुआवजा राशि दिलाने आदि शामिल है। इस अवसर पर सभी विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news