रायपुर

भजन संध्या के साथ नववर्ष का स्वागत
05-Apr-2022 6:50 PM
भजन संध्या के साथ नववर्ष का स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुम्हारी, 5 अप्रैल। स्थानीय वार्ड क्रमांक 18  स्टेशन चौक कुम्हारी में नए संवत्सर 2079 का स्वागत हनुमान आस्था मंच द्वारा उत्साह से  किया गया। कार्यक्रम में छोटे बच्चों से लेकर युवकों, एवं वरिष्ठ नागरिकों ने बढ़ चढक़र अपनी सहभागिता दी।  गौरतलब है कि  वार्ड के  जागरूक लोगों ने कुछ माह पूर्व हनुमान आस्था मंच का गठन किया था जिसमें क्षेत्र के युवा एवं बच्चे प्रति शनिवार संध्या एकत्रित होकर हनुमान चालीसा के साथ भजन गायन करते हैं। भजन संध्या के इस कार्यक्रम में रायपुर से पधारे श्रीराम एवं साथियों द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया।

ढाई घंटे तक  चले इस भजन संध्या में श्रीराम एवं साथियों द्वारा भक्ति संगीत की वर्षा कर उपस्थित श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। अंत में श्री हनुमान जी की आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।

कार्यक्रम का संचालन संजीव मिश्रा ने किया जिन्होंने सर्वप्रथम हनुमान आस्था मंच का परिचय दिया साथ ही भजन गायकों का परिचय कराया। इस आयोजन को सफल बनाने में नगर पालिका पार्षद के रवि कुमार को उनके सहयोग के लिए आभार  व्यक्त किया गया।

इस सफल कार्यक्रम के लिए रवि उमरानी, सीता राम तिवारी,  तेजू तिवारी ,दीनू पटेल, दिलीप सान्याल , प्रेम गोंड , राहुल निषाद, अभय पटेल , राजू पटेल , विशाल पंडित , बिल्लू पटेल, मोनू शर्मा ,कनिष्क सरकार, विक्की, पीयूष शौर्य ,दीपक राजपूत एवं विनय ठाकुर सहित सभी वार्ड वासियों का सहयोग रहा समिति ने सभी वार्ड वासियों से प्रत्येक शनिवार की हनुमान चालीसा में बड़ी संख्या में सम्मिलित होने की अपील की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news